‘लाड़ली बहन’ योजना का लाभ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
e-KYC Maharashtra: मुख्यमंत्री ‘माझी लाडकी बहिन’ (लाड़ली बहन) योजना को महाराष्ट्र सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग लागू कर रहा है। इस योजना के तहत सभी पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
योजना का लाभ सही और योग्य महिलाओं तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए e-KYC प्रक्रिया शुरू की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सभी पात्र महिलाओं से 31 दिसंबर 2025 तक e-KYC प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।
मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की ‘लाड़ली बहन’ योजना का लाभ बिना किसी रुकावट के जारी रखने के लिए e-KYC कराना अत्यंत आवश्यक है। e-KYC की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है और अब केवल अंतिम चार दिन शेष हैं। उन्होंने सभी लाभार्थी महिलाओं से आज ही e-KYC प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध किया।
पहले लाभार्थी महिलाओं को 18 नवंबर तक e-KYC पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद सरकार ने एक बार समय-सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर तक e-KYC कराने की अनुमति दी। इसके अलावा, जिन महिलाओं ने e-KYC के दौरान कोई गलत विकल्प चुना है, उन्हें उसे सुधारने का भी एक अवसर दिया गया है। योजना से संबंधित e-KYC करेक्शन भी 31 दिसंबर तक किया जा सकता है।
लाडक्या बहिणींनो… मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेचा लाभ अखंडपणे सुरू ठेवण्यासाठी E-Kyc प्रक्रिया पूर्ण करणे अत्यंत आवश्यक आहे. यासाठी ३१ डिसेंबर २०२५ ही अंतिम तारीख असून, आता केवळ शेवटचे ४ दिवस उरले आहेत. सर्व लाडक्या बहिणींनी आजच आपली E-Kyc प्रक्रिया पूर्ण करावी ही नम्र… pic.twitter.com/LMxMlLqlsV — Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) December 27, 2025
महाराष्ट्र में ‘माझी लाडकी बहिन’ योजना की लाभार्थी महिलाओं को अक्टूबर महीने की 1,500 रुपये की किस्त 3 और 4 नवंबर को दी गई थी। इसके बाद नवंबर महीने की किस्त अभी तक नहीं मिली है और दिसंबर का महीना भी समाप्ति की ओर है। ऐसे में एक ओर महिलाएँ e-KYC प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें नवंबर और दिसंबर की किस्तों का इंतजार है।
ये भी पढ़े: जालना में दर्दनाक हादसा, कुंडलिका नदी किनारे लापरवाही पड़ी भारी; प्रशासन पर उठे सवाल
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने 10 दिसंबर को महाराष्ट्र विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया था कि उस समय तक 1 करोड़ 74 लाख महिलाओं ने e-KYC प्रक्रिया पूरी कर ली थी। गौरतलब है कि ‘माझी लाडकी बहिन’ योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते हैं, जबकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना और नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाली महिला किसानों को इस योजना के अंतर्गत 500 रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाती है।