मुंबई. प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा को निलंबित कर दिया है. झा पर यह कार्रवाई राजस्थान में पार्टी के बागी नेता सचिन पायलट को खुला समर्थन देने के बाद उठाया गया है. झा ने ट्वीट कर कहा था कि वे पायलट के फैसलों को पूरा समर्थन करते हैं.
झा को निलंबित करने का फरमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोरात ने जारी किया है. झा पर आरोप है कि वे अनुशासन का पालन न करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे.