'स्पंदन' अब जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मदद करेगा, देखें पूरी जानकारी
Ambarnath News: ग्रामीण क्षेत्र के अत्यंत दुर्गम गांव तथा आदीवासी पाड़ो में रहने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों और बाधाओं को दूर करने और उनकी शिक्षा को सुखद बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित करने वाले अंबरनाथ स्थित स्पंदन फाउंडेशन ने अब ज़रूरतमंद और मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।
संस्था के डॉ राहुल चौधरी तथा शैलेश रायकर ने नवभारत को बताया कि मुरबाड़ तालुका के जिला परिषद स्कूलों में पढ़ने वाले एक हज़ार से ज़्यादा छात्रों को ‘स्पंदन’ द्वारा हर साल स्कूल बैग, नोटबुक, कंपास बॉक्स और किताबों के सेट प्रदान किए जाते हैं। इस साल इनके साथ खेलकूद में पहनने वाली टी शर्ट, ट्रैक शूट भी प्रदान की गई।
इन्होंने आगे कहा कि वह खुद तथा उनके सहयोगी 2017 से हर साल इस पहल को लागू कर रहे हैं। ये सामग्री मुरबाड तालुका के शिरवली, तोंडली, मणिवली पाड़ा, मणिवली, वडाची वाडी, तलाची वाडी, चिल्लर वाडी, खोंड्याची वाडी, रावगांव, काकड़पाड़ा, न्हावे, सासाने, खोकाटे वाडी, टेपवाड़ी, कचकोली, चिमनिची वाडी, मोहघर, खामघर, वेहेरे और देवराल वाडी के स्कूलों के छात्रों को प्रदान की जाती है।
शैक्षणिक सामग्री के वितरण के अलावा, स्पंदन फाउंडेशन द्वारा कुछ अन्य संगठनों के सहयोग से पूरे वर्ष स्कूल भवन की मरम्मत, ज़रूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरण जैसी गतिविधियां संचालित की जाती हैं। अंबरनाथ में ज़रूरतमंद लड़कियों की स्कूल फीस भी संगठन द्वारा भरी जाती है। पहले वर्ष में संस्था ने 125 छात्रों की वार्षिक शिक्षा फीस का भुगतान किया था। पिछले वर्ष, संगठन ने 138 छात्रों की शिक्षा फीस का भुगतान किया था। यह पहल इस वर्ष भी जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें :- ग्राहक सेवा में महावितरण अव्वल!, पुणे परिमंडल सहित 6 कार्यालयों को मिला ISO-9001-2015 सर्टिफिकेट
इन दो पहलों के अलावा स्पंदन फाउंडेशन अब उन ज़रूरतमंद और मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगा जो दसवीं के बाद स्नातक और अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। स्पंदन फाउंडेशन इस पहल को समाज के दानशील और संवेदनशील नागरिकों द्वारा दिए गए दान के माध्यम से ही क्रियान्वित कर सकता है।