महाराष्ट्र विधान भवन (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra News In Hindi: महाराष्ट्र विधानसभा में पिछले तीन सेशन से विपक्ष का कोई नेता नहीं है। वहीं अब विपक्षी पार्टियों के प्रतोद (व्हिप) एक नए सरकारी आदेश के बाद अब तक मिलने वाली सुविधाएं खो सकते हैं।
बुधवार को जारी एक कंसोलिडेटेड सरकारी आदेश में राज्य विधानसभा में राजनीतिक पार्टियों के चीफ व्हिप और व्हिप के स्टेटस, सुविधाओं और मानदेय को स्टैंडर्ड बना दिया गया है।
जीआर में कहा गया है कि सदन की कुल संख्या के 10 परसेंट से कम सदस्य वाली विपक्षी पार्टियां एक चीफ व्हिप और एक व्हिप नियुक्त कर सकेंगी, लेकिन इन लोगों को राज्य द्वारा फंडेड सुविधाएं नहीं मिलेंगी, जिनके व्हिप हकदार हैं। इस बीच, स्पीकर ने अभी तक विपक्षी पार्टियों की विपक्ष का नेता नियुक्त करने की मांग स्वीकार नहीं की है।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026 से पहले महाराष्ट्र साइबर अलर्ट, रोज 30–40 आपत्तिजनक पोस्ट चिन्हित