
महाराष्ट्र साइबर सेल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनावों को देखते हुए महाराष्ट्र साइबर विभाग ने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी निगरानी काफी बढ़ा दी है।
चुनावों की घोषणा के बाद से कानून-व्यवस्था बिगाड़ने या सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की आशंका वाले 30 से अधिक संदेशों और पोस्टों को प्रतिदिन चिह्नित किया जा रहा है।
महाराष्ट्र साइबर टीम ऐसे कंटेंट की तुरंत पहचान कर रही है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। महाराष्ट्र साइबर विभाग की निगरानी इकाई इस समय पूरी तरह सतर्क है। टीमों को बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है। और उन्हें नवीनतम वैश्विक उपकरणों तथा प्रौद्योगिकियों से लैस किया गया है।
सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी के लिए कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) आधारित प्रणालियों सहित विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है। इन उपकरणों की मदद से भड़काऊ, मानहानिकारक या सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली पोस्ट और टिप्पणियों की आसानी से पहचान हो रही है। साइबर विभाग ऐसी स्थिति से निपटने के लिए दोहरी रणनीति अपना रहा है। कम गंभीर मामलों में उपयोगकर्ताओं को कानूनी चेतावनी जारी की जाती है, जो सीधे उनके व्यक्तिगत संदेश इनबॉक्स में भेजी जाती है।
ज्यादातर मामलों में, चेतावनी मिलने के बाद उपयोगकर्ता आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी को स्वेच्छा से हटा देते हैं। हालांकि, गंभीर मामलों में जहां सांप्रदायिक सद्भाव को स्पष्ट खतरा हो सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसमें केस दर्ज करना, आपत्तिजनक सामग्री को हटाना और संबंधित सोशल मीडिया खातों को निष्क्रिय करना शामिल है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में जनसांख्यिकीय बदलाव पर अमित साटम की चेतावनी, अवैध घुसपैठ का लगाया आरोप
महाराष्ट्र साइबर विभाग के एडीजी यशस्वी यादव के अनुसार, चुनाव आयोग चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश नियमित रूप से जारी करता है। इन निर्देशों का पालन करते हुए साइबर टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। फिलहाल प्रतिदिन लगभग 30 से 40 ऐसी पोस्ट पकड़ी जा रही हैं, जिनसे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। इन पोस्टों को तुरंत हटा दिया जाता है।






