कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच मुंबई पुलिस की एक टीम दादर स्थित कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर पर पहुंची। मुंबई के हैबिटेट सेंटर में उनके विवादास्पद चुटकुलों के सिलसिले में कुणाल कामरा को खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सोमवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के पेशी में विफल रहने के बाद मुंबई पुलिस के कर्मी माहिम स्थित उसके घर पहुंचे।मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए 31 मार्च को पेश होने के आदेश दिया था।
#WATCH | Comedian Kunal Kamra row: A team of Mumbai Police arrives at the residence of Kunal Kamra in Mumbai More details awaited pic.twitter.com/oSdph3kKOh — ANI (@ANI) March 31, 2025
कुणाल कामरा ने अपने वकील के द्वारा 2 अप्रैल तक का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया था। मुंबई पुलिस ने 31 मार्च को सुबह 11 बजे कुणाल कामरा को पेश होने को कहा था, लेकिन कामरा आज भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को भले ही मद्रास हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी हो। लेकिन कुणाल कामरा की मुसीबते खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कुणाल कामरा खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
मद्रास उच्च न्यायालय ने कामरा को इस शर्त पर राहत दी कि उन्हें तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए एक बांड भरना होगा। न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने दूसरे प्रतिवादी खार पुलिस को भी नोटिस जारी किया तथा मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल के लिए निर्धारित की है।
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में कथित तौर पर एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए “गद्दार” (देशद्रोही) कहकर उनका मज़ाक उड़ाया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई स्थित एक स्टुडियाे में तोड़फोड़ की थी।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
तब से कामरा महाराष्ट्र से बाहर है। इस बीच उन्होंने ने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मुंबई के द हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं का मज़ाक उड़ाया, जहां उन्होंने पहले परफ़ॉर्म किया था।