कोंकण रेलवे (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: दिसंबर माह को छुट्टियों का महीना कहा जाता है। इस महीने घूमने-फिरने के लिए जाने वाले लोगों की भीड़ रहती है। इसमें कोंकण टूरिस्ट की पसंदीदा जगह है। मानसून शेड्यूल खत्म होने के बाद अब कोंकण रेलवे पर रेगुलर शेड्यूल लागू कर दिया गया है, इससे ट्रेनों की स्पीड और सर्विस दोनों बढ़ गई है।
सर्दियों की छुट्टियों और क्रिसमस-न्यू ईयर के दौरान यात्रियों का रुझान कोंकण और दक्षिण भारत की ओर होता है। इस बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे मुंबई-गोवा रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। मुंबई, ठाणे, डोंबिवली, नवी मुंबई के यात्रियों को भी फायदा होगा।
कोंकण रेलवे की जानकारी के मुताबिक, मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-करमाली- मुंबई सीएसएमटी (रोज), लोकमान्य तिलक टर्मिनस- तिरुवनंतपुरम नॉर्थ लोकमान्य तिलक टर्मिनस (हफ्ते में एक दिन) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस मंगलुरु जंक्शन- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (हफ्ते में एक दिन) स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही है। इन ट्रेनों का शेड्यूल इस तरह होगा।
(ट्रेन नंबर 01151) यह ट्रेन शुक्रवार, 19 दिसंबर से सोमवार, 5 जनवरी तक हर दिन दोपहर 12:20 बजे मुंबई सीएसएमटी से निकलेगी और दोपहर 1:30 बजे करमाली पहुंचेगी, वापसी के लिए (ट्रेन नंबर 01152), यह ट्रेन हर दिन दोपहर 2:15 बजे करमाली से निकलेगी और अगले दिन सुबह 3:45 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। ट्रेन में दो एसी 2nd क्लास, 8 एसी 3rd क्लास, छह स्लीपर, चार जनरल और दो एसएलआर कोच होंगे।
(ट्रेन नंबर 01171) यह ट्रेन 18, 25 दिसंबर और 1 और 8 जनवरी को शाम 4 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निकलेगी। यह अगले दिन दोपहर 1:30 बजे तिरुवनंतपुरम नॉर्थ पहुंचेगी। वापसी की यात्रा के लिए (ट्रेन नंबर 01172), यह ट्रेन 20, 27 दिसंबर और 3 और 10 जनवरी को तिरुवनंतपुरम से शाम 4:20 बजे निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 1 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
(ट्रेन नंबर 01185) यह ट्रेन 16, 23, 30 दिसंबर और 6 जनवरी को शाम 4 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निकलेगी और अगले दिन सुबह 10:05 बजे मैंगलोर जंक्शन पहुंचेगी, वापसी की ट्रेन (01186) 17, 24, 31 दिसंबर और 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे मैंगलोर से निकलेगी और अगले दिन सुबह 6।50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थियिम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकर्ण रोड, कुम्था, भटकल, मुकाम्बिका रोड, कुंदापुर, उडुपी और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: हेरोइन-चरस से लेकर गांजा तक, मुंबई पुलिस ने पकड़ी 1,602 किलो ड्रग्स
ट्रेन नंबर 01152 के लिए रिजर्वेशन 8 -दिसंबर से कंप्यूटराइज्ड पीआरएस, इंटरनेट और आई आर सी टी सी वेबसाइट पर शुरू होंगे, कोंकण रेलवे ने यात्रियों से इस खास सर्विस का फायदा उठाने की अपील की है।