मुंबई में ईवी मेगा चार्जर हब हुआ लॉन्च (pic credit; social media)
EV Mega Charger Hub in Mumbai: वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर मुंबईवासियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। टाटा पावर और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने मिलकर देश का सबसे बड़ा ईवी मेगा चार्जर हब लॉन्च कर दिया है। यह अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 2) के पास लक्जरी होटल ‘द लीला’ परिसर में बनाया गया है।
इस हब की सबसे खास बात यह है कि यहां एक साथ 16 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा यह पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी यानी नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होगा और यात्रियों को 24×7 सुविधा देगा।
एयरपोर्ट का सफर करने वाले हजारों यात्रियों, बीकेसी-अंधेरी-साउथ मुंबई कॉरिडोर में काम करने वाले प्रोफेशनल्स, टैक्सी फ्लीट ऑपरेटर्स, लॉजिस्टिक कंपनियों और निजी ईवी मालिकों के लिए यह हब बड़ी राहत लेकर आया है। अब लंबी कतारों और चार्जिंग प्वॉइंट ढूंढने की चिंता खत्म हो जाएगी।
टाटा पावर के एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा कि पूरी तरह नवीकरणीय ऊर्जा से चलने वाला यह स्टेशन भविष्य की ई-मोबिलिटी के लिए मानक तय करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देशभर में और भी ऐसे मेगाचार्जर हब स्थापित किए जाएंगे।
फिलहाल मुंबई में टाटा पावर के 1000 से अधिक ग्रीन चार्जिंग पॉइंट मौजूद हैं। देशभर में कंपनी 5,500 से ज्यादा पब्लिक और कैप्टिव चार्जिंग स्टेशन, 1.4 लाख होम चार्जर और 1,200 से अधिक बस चार्जिंग पॉइंट संचालित कर रही है। लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक 10,000 पब्लिक चार्जिंग पॉइंट और 7.5 लाख होम चार्जर स्थापित किए जाएं।
यात्रियों और आम लोगों के लिए इस ईवी हब से कई फायदे होंगे। एयरपोर्ट और होटल यात्रियों को 24 घंटे चार्जिंग सुविधा मिलेगी। टैक्सी-फ्लीट और राइड-हेलिंग सेवाओं को लंबी लाइनों से राहत मिलेगी। टाटा.ev ग्राहकों को 25% तक छूट और प्राथमिकता एक्सेस मिलेगा। साथ ही टाटा पावर ईज़ी चार्ज ऐप और जल्द आने वाला IRA.ev कनेक्टेड ऐप चार्जिंग अनुभव को और आसान बनाएंगे।
ईवी इंडस्ट्री के लिए यह कदम न सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि है बल्कि मुंबई को क्लीन और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में अग्रणी शहर बनाने का प्रयास भी है।