भाजपा नेता किरीट सोमैया (pic credit; social media)
I Love Mahadev Campaign: मुंबई में धार्मिक नारे को लेकर नया विवाद भड़क गया है। बीते शुक्रवार को कुछ युवकों द्वारा गाड़ियों पर ‘आई लव मोहम्मद’ स्टिकर लगाने के बाद अब भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ‘आई लव महादेव’ अभियान की शुरुआत की है।
मंगलवार को सोमैया ने कुर्ला के बीकेसी कनेक्टर जंक्शन पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया। इस दौरान उन्होंने और उनके समर्थकों ने गाड़ियों व ऑटो रिक्शों पर ‘आई लव महादेव’ के स्टीकर लगाए।
सोमैया ने कहा कि जब बीते दिनों ‘आई लव मोहम्मद’ के स्टिकर लगाए गए थे, तब पुलिस ने किसी पर भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून अगर सबके लिए बराबर है तो एक पक्ष पर कार्रवाई न करने और दूसरे को रोकने का क्या मतलब है? “अगर मुस्लिम युवक स्टिकर लगा सकते हैं, तो हिंदू क्यों नहीं?” सोमैया ने सवाल उठाया।
उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन किसी के खिलाफ नहीं बल्कि ‘कानून की समानता’ की मांग के लिए है। “हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि अगर पुलिस ने तब कार्रवाई नहीं की, तो अब भी किसी पर केस नहीं होना चाहिए। हिंदू भी अपने भगवान के प्रति प्रेम दिखाने का अधिकार रखते हैं।”
बीकेसी कनेक्टर पर इस दौरान माहौल गर्म हो गया। पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी तरह की झड़प न हो। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। कुछ वाहनों पर महादेव के स्टीकर लगाने के बाद कार्यकर्ताओं ने ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए और इलाके में धार्मिक जोश का माहौल बन गया।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ऐसे अभियान शहर की शांति को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि समान अधिकारों की मांग का प्रतीक है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी पक्ष को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।