
अमित साटम (सौ. सोशल मीडिया )
Hindi Marathi dispute: कल्याण का 19 वर्षीय छात्र अर्नव लक्ष्मण खैरे मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में हुए हिंदी-मराठी विवाद की बलि चढ़ गया। हिंदी में बोलने की वजह से मराठी भाषी अर्नव को कुछ मराठी भाषियों ने बुरी तरह से पीट दिया था।
19 नवंबर 2025 को घटी घटना से आहत अर्नव ने कल्याण-पूर्व स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष व विधायक अमित साटम ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना यूबीटी के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को कड़ी फटकार लगाई है।
अमित साटम ने अर्नव की खुदकुशी की घटना को भाषा विवाद से जोड़ते हुए उद्धव और राज पर समाज में जहर फिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाषा संवाद का माध्यम है, संघर्ष का नहीं। राज और उद्धव के स्थार्च की राजनीति का एक मराठी युवक बलि चढ़ गया।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में ‘सुविधा केंद्र’ मॉडल सफल, CM फडणवीस बोले – शहरी महाराष्ट्र का आदर्श
उद्धव और राज ठाकरे को उनकी दोहरी और पाखंडी नीतियों के लिए मराठी माणूस और मुंबईकर सबक सिखाएगा, इस घटना के विरोध में और सामाजिक सौहार्द के लिए, मुंबई भाजपा ने 22 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे दादर के शिवाजी पार्क महाराज मैदान स्थित दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के स्मृति स्थल पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करने की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व अमित साटम करेंगे, इस प्रार्थना सभा में नफरत की राजनीति करनेवालों को ईश्वर सद्बुद्धि दे, ऐसी प्रार्थना की जाएगी।






