मुंबई गणेश विसर्जन की हाईटेक सुरक्षा (pic credit; socail media)
High-tech security for Mumbai Ganesh immersion: इस बार गणेश विसर्जन पर सुरक्षा के इंतजाम पहले से कहीं ज्यादा कड़े किए गए हैं। पुलिस ने पूरे शहर में 21,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की है। इसके साथ ही हाईटेक टेक्नोलॉजी—जैसे AI सिस्टम और ड्रोन—का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
मुंबई पुलिस के अनुसार, ड्रोन कैमरे लगातार भीड़ की निगरानी कर रहे हैं और हर गतिविधि कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जा रही है। AI टेक्नोलॉजी के जरिए भीड़ के मूवमेंट का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
गिरगांव चौपाटी, दादर, जुहू और मालाड बीच पर सबसे ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इन इलाकों में भारी भीड़ की संभावना रहती है। हर प्रवेश और निकास द्वार पर मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी लगाए गए हैं।
इसके अलावा, महिला सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया है। अलग-अलग जोनों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालु महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने खुद सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की और कहा कि इस बार गणेश विसर्जन पूरी तरह हाईटेक मॉनिटरिंग के तहत होगा। उनका कहना है कि भक्तों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इतने बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था से यह त्योहार और भी सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा।