सोना-चांदी कीमतों में तेजी ( pic credit; social media)
Maharashtra News: कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी का दौर जारी है। वैश्विक बाजारों की तेजी और रुपये की कमजोरी के कारण भारतीय बाजारों में सोमवार को सोना-चांदी ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। झवेरी बाजार में सोना ₹2,100 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, जबकि चांदी में ₹5,230 प्रति किलो की तेज बढ़त देखने को मिली।
सोने की 24 कैरेट शुद्ध कीमत ₹1,04,500 प्रति 10 ग्राम हो गई और टैक्स (जीएसटी) समेत यह ₹1,07,630 तक पहुंच गई। वहीं, शुद्ध चांदी का भाव उछलकर ₹1,22,800 प्रति किलो पर पहुंच गया और टैक्स के साथ कीमत ₹1,26,500 प्रति किलो तक जा पहुंची। यह अब तक का सर्वाधिक स्तर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का रुख है। खबर लिखे जाने तक न्यूयॉर्क में सोना दिसंबर वायदा 40 डॉलर यानी करीब 1% उछलकर $3,547 प्रति औंस हो गया। वहीं, चांदी 86 सेंट यानी 2.10% की तेजी के साथ $44.56 प्रति औंस पर पहुंची, जो 2011 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने सट्टेबाजों और निवेशकों की खरीदारी को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा, रुपये में गिरावट से भारत में आयात लागत बढ़ी है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतों पर और दबाव आया है।
इसे भी पढ़ें- एक हफ्ते में ₹3 हजार से अधिक चढ़ा सोना, चांदी 1.17 लाख के पार; आखिर क्यों बढ़ रहा दाम
पीएनजी ज्वेलर्स के अध्यक्ष सौरभ गाडगिल का कहना है कि सोना-चांदी के महंगे होने के बावजूद खुदरा ग्राहकी बढ़ रही है। लोग पुराना सोना और चांदी बेचकर नया खरीद रहे हैं, क्योंकि बाजार में यह धारणा बन रही है कि दाम आगे और बढ़ सकते हैं। उनका मानना है कि यह तेजी लंबी अवधि तक चल सकती है।
गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष में सोने की कीमतों में 41% और चांदी में 42% की उछाल दर्ज की गई है। ऐसे में निवेशक और आम खरीदार दोनों ही इस मौके का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।