
गोदरेज एमेथिस्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का महत्व तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकारी निवेश, India AI Mission और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली नीतियों के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2035 तक AI भारत की अर्थव्यवस्था में करीब 1.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान देगा।
इसी बदलते तकनीकी परिदृश्य को देखते हुए गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने अपने यूनिफाइड AI इंटेलिजेंस इंजन ‘Amethyst’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह प्लेटफॉर्म समूह के विविध व्यवसायों में AI को बड़े पैमाने पर, लेकिन जिम्मेदारी के साथ लागू करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।
‘Amethyst’ को एक ऐसे सेंट्रल AI फ्रेमवर्क के रूप में विकसित किया गया है, जो गोदरेज समूह की सभी AI पहलों को एक ही छत के नीचे लाता है। इसमें AI प्लेटफॉर्म्स, प्रोग्राम्स, कर्मचारियों की ट्रेनिंग, AI एजेंट्स और क्रॉस-प्लेटफॉर्म एजेंटिक ऑर्केस्ट्रेशन शामिल हैं।
इस AI इंजन का मुख्य उद्देश्य यूनिफाइड प्रोसेस ऑटोमेशन को संभव बनाना है, जिससे विभिन्न व्यवसायों में दक्षता बढ़े, निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज हो और डेटा-आधारित रणनीतियों को मजबूती मिले। इससे गोदरेज के मैन्युफैक्चरिंग, कंज्यूमर गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का प्रभावी उपयोग किया जा सकेगा।
कंपनी का कहना है कि ‘Amethyst’ सिर्फ तकनीकी उन्नति का माध्यम नहीं, बल्कि Responsible AI Adoption की दिशा में एक अहम कदम है। इसमें डेटा सुरक्षा, एथिकल यूज़ और मानव-केंद्रित AI मॉडल्स पर विशेष ध्यान दिया गया है।
ये भी पढ़ें :- Malad में नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर पिता पर कटर से हमला; एक आरोपी गिरफ्तार
विशेषज्ञों का मानना है कि गोदरेज जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा AI में निवेश भारत को ग्लोबल टेक हब बनाने की दिशा में मजबूत करेगा। आने वाले वर्षों में AI न सिर्फ बिजनेस ऑपरेशंस, बल्कि रोजगार, उत्पादकता और इनोवेशन का भी बड़ा आधार बनेगा।






