
क्राइम न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: कुरार पुलिस स्टेशन की सीमा में एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपनी सहेली के साथ कॉलेज से घर लौट रही थी। इसी दौरान तीन युवक उसके पास पहुंचे और अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। आरोपियों ने पीड़िता के निजी अंगों को छूने की कोशिश की, जिससे वह घबरा गई।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपियों का विरोध किया। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और एक आरोपी ने कटर से पीड़िता के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।
कटर से किए गए हमले में पीड़िता के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
हमले के बाद दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने विशाल दिलीप शिर्के नामक आरोपी को मौके से हिरासत में लेकर बाद में गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की पहचान ओमकार और विनायक के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: मुंबई कोस्टल रोड बनाने वाले बीएमसी अभियंता सम्मानित, आयुक्त भूषण गगरानी ने दिया प्रशस्ति पत्र
कुरार पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़, मारपीट और जानलेवा हमले से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।






