
गोरेगांव एमजी रोड पर अतिक्रमण की कार्रवाई (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ इसलिए छोड़ा जाता है, जिससे राहगीरों को चलने में परेशानी न हो और वह आराम से पैदल चल सकें, दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
गोरेगांव (पश्चिम) एसवी रोड से लिंक रोड को जोड़ने वाली सड़क एमजी रोड के फुटपाथों पर फेरीवालों ने इस तरह स्थाई तौर पर कब्जा कर लिया है कि अब पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए मुश्किल होते जा रहा है।
एक आंकड़े के मुताबिक 44 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं लोगों के सड़क पर चलने के कारण होती है। पैदल चलने वाले राहगीरों को चलने के लिए सुरक्षित जगह चाहिए लेकिन फेरीवालों के अतिक्रमण के चलते फुटपाथ गायब होते जा रहे हैं। एमजी रोड के फुटपाथों पर सिर्फ फेरीवाले ही नहीं बल्कि दुकानदारों ने भी कब्जा जमा रखा है।
कुछ दुकानदार अपने दुकान के सामने की जगह फेरीवालों को भाड़े पर दे रखी है, जिससे दुकान बंद हो जाने के बाद भी फेरीवाले सारे सामान वही पैक कर घर चले जाते हैं। बीएमसी के अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी अंजान बने हुए हैं।
यही वजह है कि इस रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जाता, जिसके कारण दुकानदारों के हौसले बुलंद बने हुए है। बीएमसी अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आमजन भुगतने को मजबूर बने हुए हैं।
करीब 3 किलोमीटर लंबे इस सड़क पर शायद ही कोई ऐसा दुकानदार होगा, जिन्होंने आमजन के लिए बने फुटपाथ पर किसी न किसी रूप में कब्जा नहीं कर रखा हो।
-रामचंद्र गद्रे
एमजी रोड पर फुटपाथ पर दुकानदारों और फेरीवालों के अतिक्रमण को देखकर लगता है कि फुटपाथ आमजन के लिए नहीं बल्कि इनके लिए ही बनाया गया है। फुटपाथ बनने के बाद भी लोगों को जान जोखिम में डालकर मजबूरन सड़क किनारे चलना पड़ता है।
-सुनंदा साटम
ये भी पढ़ें :- Mumbai: उत्तर मुंबई में स्वास्थ्य सेवाओं में नई क्रांति, भगवती अस्पताल पुनर्विकास
फुटपाथ पर फेरीवालों के अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है और जाम से जनता परेशान हैं। राहगीरों के सड़क पर चलने के कारण हादसा होने की संभावना बनी रहती है। भीड़भाड़ के चलते इस सड़क पर कई दुर्घटनाए भी घटित हो चुकी है, लेकिन दुकानदार अपनी आदत से मजबूर बने हुए है।
– सुनील कुमार गौतम






