ठाणे से नवी मुंबई हवाई अड्डे तक नई एलिवेटेड सड़क (pic credit; social media)
Maharashtra News: ठाणे से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचना अब और आसान होगा। सिडको ने 25.2 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। लगभग 6392 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क तीन साल में पूरी करने का लक्ष्य है।
यह एलिवेटेड रोड धन निरंकारी चौक के पास पाटनी मैदान से वाशी पाम बीच रोड तक बनेगी। इसमें 6 लेन (3-3 लेन दोनों तरफ) होंगी। सड़क पर छह प्रमुख इंटरचेंज होंगे – कोपरी-पाटनी ब्रिज, ऐरोली-घनसोली, घाटकोपर-कोपरखैरने, सायन-पनवेल राजमार्ग, पाम बीच रोड और उल्वे कोस्टल रोड।
दिसंबर से नवी मुंबई एयरपोर्ट से यात्री उड़ानें शुरू होने वाली हैं, ऐसे में ठाणे, कल्याण, डोंबिवली और भिवंडी जैसे क्षेत्रों की सड़कों पर दबाव बढ़ने की संभावना है। इस नई सड़क से यात्रियों को तेज और सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी।
सिडको प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने बताया कि इस परियोजना की योजना तैयार करने के लिए एक अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी को नियुक्त किया गया था। अब सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी है और सलाहकार व ठेकेदार की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
उधर, उरण विधायक महेश बाल्दी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उरण-बेलापुर-नेरुल मार्ग पर लोकल ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग की। रेल मंत्री ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मौजूदा 40 के स्थान पर 10 और ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का आश्वासन दिया।