धनंजय मुंडे की हत्या की साजिश! (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक सनसनीखेज दावा सामने आया है। राष्ट्रीय समाज पक्ष के गंगाखेड विधायक रत्नाकर गुट्टे ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक धनंजय मुंडे की हत्या होने वाली थी, लेकिन दिवंगत भय्यूजी महाराज की वजह से उनकी जान बच गई। विधायक गुट्टे के इस विवादित बयान ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है।
कुछ दिन पहले धनंजय मुंडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला केंद्रे के प्रचार के सिलसिले में गंगाखेड पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विधायक गुट्टे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि गुट्टे ने किसानों के नाम पर 1,600 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। अब विधायक गुट्टे ने इस आरोप का तीखा जवाब दिया है।
गंगाखेड में जनसभा को संबोधित करते हुए रत्नाकर गुट्टे ने कहा कि “आपने शुरुआत की है, लेकिन अंत मैं करूंगा। 2024 के विधानसभा चुनाव में आपने मुझे हराने की कोशिश की थी, लेकिन गंगाखेड की जनता ही मेरी बुलेटप्रूफ जैकेट है, इसलिए मैं भारी बहुमत से जीता। मैं राजा हूं, मैं किसी भी पार्टी के मंच पर जा सकता हूं। लेकिन धनू भाऊ, आपका हिसाब लिए बिना नहीं रहूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि वर्षों से धनंजय मुंडे पर कई आरोप लगते आए हैं, लेकिन उन्होंने कभी टिप्पणी नहीं की। “अब आप खुद गंगाखेड आकर मेरे खिलाफ बोले हैं, इसलिए अब मैं सबकुछ सामने लाऊंगा। जगमित्र शुगर फैक्ट्री के लिए शेयरों में जुटाए गए पैसों का क्या हुआ? आपने देवस्थान की जमीनें हड़पीं।”
सबसे चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए विधायक गुट्टे ने कहा कि “धनंजय मुंडे, इंदौर में आपका मर्डर हो जाता, लेकिन स्वर्गीय भय्यूजी महाराज ने आपको बचाया। आप किस होटल में थे, यह भी मुझे पता है। अभी सबकुछ नहीं बताऊंगा।”
ये भी पढ़े: जो नेता घरों से बाहर नहीं निकलते उन्हें बैग…वैभव नाईक के आरोपों पर मंत्री सामंत का पलटवार
गंगाखेड शुगर फैक्ट्री के कर्ज को लेकर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए गुट्टे ने कहा कि “फैक्ट्री ने 106 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, जो चुका दिया गया है। फैक्ट्री बिक चुकी है और किसानों के नाम पर कोई कर्ज शेष नहीं है। अगर किसानों के नाम पर कर्ज है, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।”
उन्होंने चुनौती दी कि “अगर मैं सच बोल रहा हूं, तो क्या आप राजनीति से संन्यास लेंगे? क्या आप विधायक पद से इस्तीफा देंगे?” इन आरोपों और दावों से महाराष्ट्र की सियासत में नया विवाद खड़ा हो गया है।