मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ (सौ. सोशल मीडिया X )
Congress Manifesto For BMC Election 2026: बीएमसी चुनाव से ठीक दस दिन पहले मुंबई कांग्रेस ने रविवार को बृहन्मुंबई इलेवट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम के पुनरुद्धार पर केंद्रित एक विशेष घोषणा-पत्र जारी किया।
‘मिशन बेस्ट बचाओ’ के बैनर तले जारी इस दस्तावेज का शीर्षक “बेस्ट रीवाइवल 9-पॉइंट एक्शन प्लान” रखा गया है। इसे सांसद व मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने जारी किया। कांग्रेस ने बेस्ट को एक आवश्यक सार्वजनिक सेवा बताते हुए कहा कि इसे मुनाफे के उद्देश्य से नहीं चलाया जाना चाहिए।
पार्टी ने वर्तमान प्रशासक-प्रणाली और निजी ठेकेदारों पर बढ़ती निर्भरता को बढ़ती लागत, सेवाओं में कटौती और विश्वसनीयता में गिरावट के लिए जिम्मेदार ठहराया। घोषणा-पत्र में प्रस्ताव है कि बेस्ट के सभी परिचालन खर्च सीधे बीएमसी वहन करे और अतिरिक्त संसाधन पार्किंग शुल्क तथा अन्य नगर निकाय शुल्कों से जुटाए जाएं।
बस किराए में किसी भी बढ़ोतरी से पहले सार्वजनिक सुनवाई और एक स्वतंत्र समिति की सिफारिश को अनिवार्य करने की बात भी कही गई है। निजीकरण पर रोक इस योजना का प्रमुख वादा है। कांग्रेस ने सभी नए पेट-लीज और निजी अनुबंधों को बंद करने तथा तीन वर्षों के भीतर संचालन, रखरखाव और स्टाफिंग को पूरी तरह बेस्ट के अधीन लाने का संकल्प जताया है।
ये भी पढ़ें :- Pune Pimpri Municipal Election में बयानबाज़ी तेज, महायुति में तल्खी के संकेत
घटते राजस्व, बढ़ती लागत और निजी ऑपरेटर के प्रदर्शन की जांद के लिए कैग स्वीकृत स्वतंत्र ऑडिट की माग की गई है। घोवन्य-पत्र में 201 के बाद बंद की गई लंबी दूरी और क्रॉस-सिर्ट रूट्स को बहाल करने तथा यात्री सर्वेक्षणों के आधार पर नए पूर्व-पश्चिम और क्रॉस-हर्जन रूट्स शुरू करने का वादा भी किया गया है बेस्ट डिपो की जमीन की बिक्री या व्यावसायिका विकास का विरोध करते हर सभी डिपो को केवल परिवहन उपयोग के लिए आरक्षित रखने और पून भूमि सौदों के ऑडिट की बात कही गई है।