
लद्दाख में टैक्स फ्री हुई ‘धुरंधर’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Movie Tax Free: आदित्य धर के निर्देशन में बनी मेगा बजट एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ इन दिनों सिनेमाघरों पर पूरी तरह छाई हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। दर्शकों के जबरदस्त प्यार और शानदार वर्ड ऑफ माउथ के बाद अब फिल्म के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
ब्लॉकबस्टर बन चुकी ‘धुरंधर’ को अब केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फैसले की आधिकारिक घोषणा लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता ने की है। स्थानीय प्रशासन का मानना है कि फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि इसके जरिए लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता और सामरिक महत्व को भी प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म में दिखाए गए शानदार लोकेशन्स, हाई-ऑक्टेन एक्शन और दमदार सिनेमैटोग्राफी ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। यही वजह है कि लद्दाख सरकार ने इसके सिनेमाई महत्व को पहचानते हुए यह बड़ा कदम उठाया है।
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है, जो अपने करियर के सबसे खतरनाक मिशन पर निकलता है। उनके साथ आर. माधवन आईबी एजेंट अजय सान्याल के किरदार में नजर आते हैं, जो इस पूरे ऑपरेशन के मास्टरमाइंड हैं।
फिल्म में अक्षय खन्ना ने खूंखार गैंगस्टर रहमान डकैत की भूमिका निभाई है, जबकि संजय दत्त एसपी चौधरी असलम के किरदार में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराते हैं। वहीं अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल के रोल में कहानी को और मजबूती देते हैं। सारा अर्जुन भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
फिल्म की कहानी पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड, आतंकवादी नेटवर्क और खतरनाक गैंगवार के इर्द-गिर्द घूमती है। मिशन के दौरान हमजा को कई जानलेवा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखती हैं। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा लद्दाख में शूट किया गया है, जिसने विजुअल एक्सपीरियंस को और शानदार बना दिया है।
ये भी पढ़े- ‘हर फिल्म की अपनी जर्नी होती है’, बॉक्स ऑफिस प्रेशर पर कृति सेनन का बेबाक बयान
‘धुरंधर’ की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी घोषणा कर दी है। फिल्म का दूसरा पार्ट मार्च 2026 में रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट अब चरम पर पहुंच चुकी है। फिलहाल, ‘धुरंधर’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, बल्कि टैक्स फ्री होने के बाद इसकी कमाई में और इजाफा होने की उम्मीद है।






