
एक्सिस बैंक का 'फ्लैशबैक' जश्न (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Axis Bank Flashback Campaign 2026: भारत के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए एक बेहद भावुक और अनूठी पहल की है। बैंक ने ‘फ्लैशबैक’ (Flashback) नामक एक विशेष कैंपेन लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य बुजुर्गों को उनके युवावस्था के सुनहरे सिनेमाई दौर में वापस ले जाना और उनके साथ वित्तीय लेनदेन से इतर एक आत्मीय रिश्ता कायम करना है।
इस अभियान के तहत एक्सिस बैंक ने देश भर के 22 प्रमुख शहरों में विशेष फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इसमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, नागपुर, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे महानगरों को शामिल किया गया। बैंक ने पीवीआर, सेंको, वाइब्स और मर्जी जैसे सिनेमाई पार्टनर्स के साथ हाथ मिलाकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक प्रीमियम और आरामदायक अनुभव सुनिश्चित किया।
‘फ्लैशबैक’ के इस संस्करण को और भी खास बनाने के लिए बैंक ने भाषाई विविधता का सम्मान किया। जहाँ हिंदी भाषी क्षेत्रों में ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्में प्रदर्शित की गईं, वहीं दक्षिण भारत में क्षेत्रीय गौरव को दर्शाने वाली फिल्में जैसे ‘गंधदा गुड़ी’ (कन्नड़), ‘मायाबाज़ार’ (तेलुगु), ‘मणिचित्रथज़ु’ (मलयालम) और ‘मुथल मरियाथाई’ (तमिल) की स्क्रीनिंग हुई। इस कदम से स्थानीय ग्राहकों के साथ बैंक का सांस्कृतिक जुड़ाव और अधिक गहरा हुआ है।
इस खास पहल पर एक्सिस बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) अनूप मनोहर ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “एक्सिस बैंक में हम केवल बैंकिंग नहीं करते, हम रिश्तों को संजोते हैं। हमारा ब्रांड दर्शन ‘दिल से ओपन’ है और ‘फ्लैशबैक’ इसी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। वरिष्ठ नागरिकों ने वर्षों से हम पर जो भरोसा दिखाया है, यह आयोजन उस भरोसे के प्रति हमारा आभार है। सिनेमा की इन कालजयी कृतियों के माध्यम से हमने उन्हें बीते सुनहरे पलों को फिर से जीने का एक मौका दिया है।”
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Collection: 1100 करोड़ क्लब में शामिल ‘धुरंधर’ हुई टैक्स फ्री, लद्दाख सरकार का बड़ा फैसला
एक्सिस बैंक की यह पहल दर्शाती है कि बैंकिंग सेवाएं अब केवल मोबाइल ऐप्स और एटीएम तक सीमित नहीं हैं। बुजुर्ग ग्राहकों के लिए इस तरह के अनुभव न केवल उन्हें विशेष महसूस कराते हैं, बल्कि समाज में उनके महत्व को भी रेखांकित करते हैं। सिनेमा का यह जादू वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उनके मानसिक स्वास्थ्य को सकारात्मक ऊर्जा देने में सफल साबित हुआ है।






