
उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे
Maharashtra Local Body Election: ठाकरे बंधुओं के संभावित गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच उलझ गया है। चर्चा है कि शिवसेना (यूबीटी) 65 से 70 सीटें मनसे को देना चाहती है, जबकि मनसे नेता इस पर राजी नहीं हैं।
दोनों दलों में सीटों को लेकर चल रही खींचतान के बीच ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत ने शनिवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की और मामले को सुलझाने की कोशिश की।
राऊत ने राज ठाकरे के दादर स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर अनिल परब, वरुण सरदेसाई, सूरज चव्हाण, मनसे नेता आला नांदगांवकर और नितिन सरदेसाई भी मौजूद थे।
दोनों पार्टियों में पिछले कई दिनों से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है, शुक्रवार को अनिल परब ने राज से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार उपनगर की अधिकांश सीटों को लेकर दोनों दलों में सहमति बन गई है। लेकिन मुंबई शहर की कुछ सीटों को लेकर पेच उलझा हुआ है।
माहिम, शिवड़ी, भायखला, लालबाग, कालाचौकी, वलीं, परेल, दादर, – विक्रोली और भांडूप जैसी मराठी भाषी बाहुल्य वाली सीटों पर सीट-शेयरिग का मुद्दा फंसा हुआ है। दोनों पार्टियों में मराठा-मुस्लिम फार्मूले पर भी बातचीत चल रही है।
सूत्रों के अनुसार ठाकरे गुढ़ बीएमसी की 227 सीटों में से मनसे को 65 से 70 सीटें देना चाहता है। शेष सीटें अपने पास रखना चाहती, यदि शरद पवार की राका साथ आती है, तो शिवसेना अपने हिस्से से उन्हें सीटें देगी। शरद पवार गुट ने 20 सीटों पर दावा ठौका है।
ठाकरे बंधुओं के गठबंधन की अधिकृत घोषणा अभी नहीं हुई, लेकिन उससे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मिशन बीएमसी की शुरुआत कर दी है। वे पार्टी की सभी शाखाओं का दौरा कर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। उन्होंने पार्टी की ताकत व शाखाएं बढ़ाने का कैंपेन चलाने का फैसला किया है।
राज ठाकरे ने शनिवार को भांडुप वेस्ट से अपने दौरे की शुरूआत की। वे मुंबई शहर व उपनगरों में अलग-अलग शाखाओं का दौरा कर रहे हैं और पार्टी की नई शाखाओं का उद्घाटन भी कर रहे हैं। राज ने भांडुप के वाघोबावाड़ी इलाके में शाखा नंबर 109 का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Local बनी बीजेपी की प्रचार लाइन, भजन मंडलों के साथ खास बैठक
मनसे ने बीएमसी चुनाव के लिए कमर कस ली है। लोगों तक पहुंचने और पार्टी की ताकत और शाखाएं बढ़ाने का कैंपेन चलाया है। राज ने शनिवार को भांडुप, गोवंडी, मानखुर्द, कुर्ला, भायखला और ताड़देव इलाके में कुल सात शाखाओं के कार्यकर्ताओं से संवाद साधा। रविवार को भी वे विभिन्न पार्टी शाखाओं में जाकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।






