
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News In Hindi: आमतौर से बीजेपी चुनाव प्रचार में नए प्रयोग को लेकर सबको चौका देती है। ऐसा ही कुछ मुंबई की बीएमसी चुनाव प्रचार में देखने को मिल रहा है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में प्रतिदिन भजन गाने वाले मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ मुंबई बीजेपी में दादर स्थित अपने कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की।
इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किस तरह भजन मंडली के माध्यम से बीजेपी अपनी बात लाखों यात्रियों तक पहुंचा सके। शाम 6 बजे आयोजित बैठक में लोकल ट्रेनों रेल यात्री भजन मंडल के पदाधिकारी शामिल रहे।
बीजेपी पदाधिकारियों ने भजन मंडलों की समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रचार के लिए मतदाताओं से जुड़ने की एक नई रणनीति का हिस्सा है, जिसे बीजेपी का ‘नो रिस्क पॉलिसी’ भी कहा जा रहा है।
चुनाव कैंपेन में कई तरह के हथकंडे और तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसमें बीजेपी सबसे आगे है। भले ही महायुति की सीट शेयरिंग की बातचीत चल रही है और उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन बीजेपी ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
संत ज्ञानेश्वर मौली सामाजिक भजन संस्था की तरफ से शनिवार को आयोजित बैठक में रेल यात्री भजन मंडलों के पदाधिकारी शामिल हुए। मुंबई की भीड़भाड़ वाली सबअर्बन ट्रेनों में भी कई ग्रुप भजन गाने में लगे हुए है। इन ग्रुप के जरिए बीजेपी का लक्ष्य भजन मंडलियों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचना चाहती है।
ये भी पढ़ें :- Maha Vikas Aghadi को झटका, कांग्रेस का मुंबई मनपा चुनाव खुद लड़ने का ऐलान
पार्टी इन बैठकों में केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं और निर्णयों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने तक कोशिश कर रही है। बताया जाता है कि मुंबई लोकल ट्रेनों में रोजाना भजन गाने वाले 22 मंडल पंजीकृत है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम और सास्कृतिक मंत्री आशीष शेलार उपस्थित रहे। साथ ही मुंबई भाजपा के महासचिव आचार्य पवन त्रिपाठी, राजेश शिरवाडकर, श्वेता पारुलकर, गणेश खणकर भी मौजूद रहे।
मुंबई से नवभारत लाइव के लिए भगवती मिश्रा की रिपोर्ट






