तेजस्वी घोसालकर (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: बीएमसी चुनाव की घोषणा के साथ ही (यूबीटी) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व नगरसेवक तेजस्वी घोसालकर ठाकरे गुट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गई हैं।
उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम और एमएलसी प्रवीण दरेकर की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया। तेजस्वी ठाकरे गुट के पूर्व नगरसेवक दिवंगत अभिषेक घोसालकर की पत्नी हैं। उन्होंने ठाकरे गुट छोड़ने का कारण बताया कि में साल 2017 में शिवसेना के टिकट पर नगरसेवक चुनी गई थी। मेरा ठाकरे गुट छोड़कर भाजपा में शामिल होने का फैसला बहुत मुश्किल था।
इस फैसले के पीछे कई बाते हैं, लेकिन मैं अभी इस बारे में बात नहीं कर सकती, जिस पार्टी ने मुझे पहचान दी। उसे छोड़ने का मुझझे बहुत दुया है। लेकिन मैंने यह फैसला अपने वार्ड में विकास के काम के लिए लिया है। इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुई हूं, मेरे पति अभिषेक की हत्या हुई है।
ये भी पढ़ें :- Central Railway: ठाणे-कल्याण रेलखंड पर 7वीं-8वीं लाइन की तैयारी, एफएलएस शुरू
सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। मुझे उम्मीद है कि जांच जल्दी होगी और मेरे परिवार को इंसाफ मिलेगा। मुझे सीएम देवेंद्र फडणवीस से काफी उम्मीदें हैं। पार्टी और वरिष्ठ नेता मुझे जो जिम्मेदारी देंगे, मैं उसे पूरा करूंगी। तेजस्वी के ससुर और ठाकरे गुट के नेता विनोद घोसालकर ने कहा कि अगर मेरा बेटा अभिषेक होता, तो यह सब नहीं होता। बेटे और बहू में फर्क होता है।