
संजय राउत और संदीप राउत (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Vikhroli Ward 111: मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। मतदाता सूची से जुड़े आवेदन भरने के लिए अब केवल तीन दिन शेष हैं। इस बीच, मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच गठबंधन के बाद सीटों के बंटवारे को लेकर तस्वीर लगभग साफ मानी जा रही है।
हालांकि, ठाकरे गुट या महायुति की ओर से अब तक किसी भी उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत के छोटे भाई संदीप उर्फ अप्पा राउत के चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि संदीप राउत मुंबई के विक्रोली इलाके से बीएमसी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। विक्रोली विधानसभा क्षेत्र संजय राउत के भाई सुनील राउत का क्षेत्र माना जाता है।
विक्रोली के जिस वार्ड से संदीप राउत के चुनाव लड़ने की अटकलें हैं, उसी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने भी दावा ठोका है। ठाकरे भाइयों के बीच मुंबई में गठबंधन जरूर हुआ है, लेकिन कांग्रेस पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह मुंबई नगर निगम चुनाव अकेले लड़ेगी।
एनसीपी (शरद पवार) फिलहाल उद्धव ठाकरे से बातचीत के जरिए गठबंधन की संभावनाएं टटोल रही है। शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि एनसीपी महाविकास आघाड़ी (MVA) के तहत मुंबई चुनाव लड़ने की इच्छुक है।
हालांकि, MNS के गठबंधन में शामिल होने के बाद कांग्रेस के एमवीए से बाहर जाने के फैसले ने समीकरण जटिल कर दिए हैं। ऐसे में यह अभी तय नहीं है कि एनसीपी (शरद पवार) ठाकरे गुट के साथ गठबंधन करेगी या नहीं। यदि गठबंधन नहीं होता, तो विक्रोली से ठाकरे गुट के उम्मीदवार के तौर पर संदीप राउत का नाम सामने आ सकता है।
विक्रोली के वार्ड नंबर 111 को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) गुट के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। एनसीपी के पूर्व नगरसेवक धनंजय पिसल पहले ही इस वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर यह चर्चा भी तेज है कि संदीप राउत इसी वार्ड से मैदान में उतर सकते हैं।
अपने भाई की संभावित उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल पर संजय राउत ने कहा कि शरद पवार की एनसीपी के साथ बातचीत सकारात्मक रही है और गठबंधन में फिलहाल कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ सीटें MNS को दी गई हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हुआ है, लेकिन गठबंधन धर्म निभाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें – अजित-शरद पवार में नहीं बनी बात, चाचा ने ठुकराया भतीजे का ऑफर, जानें इनसाइड स्टोरी
हालांकि, जब उनसे सीधे संदीप राउत की उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा, “मुझे संदीप राउत के बारे में जानकारी नहीं है, मुझे ऐसा नहीं लगता।” इसके बावजूद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संदीप राउत चुनाव लड़ेंगे या नहीं।






