
एसटी महामंडल की बसें (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनाव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और तय समय-सीमा में संपन्न कराने के लिए परिवहन व्यवस्था की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार मुंबई में बड़े पैमाने पर वाहनों की व्यवस्था की गई है, ताकि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों, ईवीएम, वीवीपैट, सुरक्षा बलों और अन्य जरूरी चुनावी सामग्री को समय पर मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जा सके।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव से जुड़े कार्यों के लिए 14, 15 और 16 जनवरी—इन तीन दिनों के दौरान कुल 5,244 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। चुनावी ड्यूटी के लिए इस बार विभिन्न श्रेणियों के वाहनों को शामिल किया गया है, जिससे परिवहन व्यवस्था को सुचारु रखा जा सके।
चुनावी परिवहन में बेस्ट बसें, टूरिस्ट बसें, टेम्पो ट्रैवलर, जीप, एसयूवी, ऑटो और टैक्सी सहित छोटे चारपहिया वाहनों को शामिल किया गया है। अलग-अलग इलाकों में वाहनों की जरूरत को देखते हुए आरटीओ स्तर पर इनका आवंटन किया गया है।
मुंबई सेंट्रल आरटीओ से 1,279 वाहन
मुंबई वेस्ट आरटीओ से 822 वाहन
बोरीवली आरटीओ से 1,287 वाहन
मुंबई ईस्ट आरटीओ से 1,856 वाहन
को चुनावी कार्यों के लिए तैनात किया गया है।
चुनावी प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए अधिकांश वाहनों को मतदान से 48 घंटे पहले ही अधिग्रहित कर लिया जाता है। इस दौरान ड्राइवरों की पहचान, वाहन की फिटनेस, आवश्यक दस्तावेजों की जांच और रूट प्लानिंग की जाती है।
ये भी पढ़ें :- BMC Election में टेक्नोलॉजी का पहरा, EVM से अफसरों तक हर वाहन रहेगा ट्रैक
चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, सभी चुनावी वाहनों पर “इलेक्शन ड्यूटी” के विशेष स्टीकर लगाए गए हैं, जिससे उन्हें आसानी से पहचाना जा सके और ट्रैफिक में प्राथमिकता मिल सके। इसके अलावा, संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात वाहनों में अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। प्रशासन का कहना है कि मजबूत परिवहन व्यवस्था के जरिए मतदान प्रक्रिया को समय पर, सुरक्षित और बिना किसी व्यवधान के पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा।






