प्रेस कॉन्फेंस में मौजूद सांसद बृज लाल व अन्य भाजपा नेता
मुंबई: बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृज लाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नीत महायुति के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए इन दिनों मुंबई आए हैं। शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के दादर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की समाधि स्थल चैत्यभूमि का दौरा किया। स्मारक स्थल पर बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन करने के बाद उन्होंने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थित बीजेपी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक व बीजेपी सांसद बृज लाल ने कहा कि भाजपा दलितों की सबसे बड़ी रक्षक है जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दुष्प्रचार किया था कि बीजेपी संविधान बदल देगी। इसलिए लोगों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए। इस मौके पर बीजेपी नेता विजय भाई गिरकर, मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये और अनुसूचित जाति मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष शरद कांबले मौजूद थे।
मैं स्वयं दलित हूं, ऐसा कहते हुए बृज लाल ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संविधान के निर्माता हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित हमारे विपक्षी दल यह प्रचार कर रहे हैं कि संविधान बदला जा रहा है और आरक्षण छीन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वास्तव में कोई संविधान का सबसे बड़ा रक्षक है तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर कांग्रेस CEC की बैठक में नहीं बनी बात, जानिए क्या बोले केसी वेणुगोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं संविधान की एक प्रति अपने हाथ में लेकर चल रहे थे और जब वह संविधान भवन नामक पुराने संसद भवन से नए संसद भवन की ओर चल रहे थे तो हम सभी उनके पीछे चल रहे थे। लेकिन कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।
सांसद बृज लाल ने कहा कि संविधान को सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस ने पहुंचाया है। प्रशिक्षण के दौरान हमें सिखाया गया कि संविधान को बदला नहीं जा सकता, मौलिक अधिकारों को छीना नहीं जा सकता। लेकिन आपातकाल लागू करके कांग्रेस ने अधिकारों को छीना।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बृज लाल ने कहा कि संविधान की आत्मा तब खत्म हो गई जब कांग्रेस ने ही आपातकाल के दौरान संविधान को नष्ट कर उसमें समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द डालने का काम किया, लेकिन अब यह भ्रम फैला रही है कि भाजपा संविधान बदल देगी और यह दुष्प्रचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– लोकसभा चुनाव में हार गए थे बीजेपी के संजय काका और चिखलीकर, अब NCP ने दिया विधानसभा का टिकट
उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखे थे कि हमें आरक्षण पसंद नहीं है। सात न्यायाधीशों की खंडपीठ के फैसले के बावजूद, अलीगढ़ विश्वविद्यालय ने आज तक संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण नहीं दिया है।
बीजेपी सांसद बृज लाल ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों को आरक्षण से वंचित करने के लिए अलीगढ़ विश्वविद्यालय में कानून बदल दिया और अब मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून बनाकर दलितों को मजबूत करने का काम किया। 2019 में मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून का सबसे ज्यादा लाभ दलितों को हुआ।