एजुकेशन सोसाइटी के ट्रस्टी गिरफ्तार (pic credit; social media)
Kandivali Education society trustee arrested: कांदिवली में एक नामी एजुकेशन सोसाइटी के ट्रस्टी को धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एस्प्लेनेड एजुकेशन सोसायटी के ट्रस्टी जयेश मजीठिया और कीर्ति जवेरी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये का बैंक लोन पास कराया।
कांदिवली पुलिस के अनुसार, अप्रैल 2025 में अंजुमन-ए-दाऊदी बोहरा ट्रस्ट ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि सोसाइटी को कॉलेज की जमीन 97 साल के लिए लीज पर दी गई थी। आरोप है कि इस जमीन को अपनी संपत्ति बताकर सोसाइटी के ट्रस्टी ने बैंक से 4.5 करोड़ रुपये का लोन पास करा लिया।
इसे भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर 12 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद, यात्री गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि बैंक ने पहले ही 2.5 करोड़ रुपये की रकम सोसाइटी को रिलीज कर दी थी। मामला तब खुला, जब अगली किस्त जारी करने से पहले बैंक अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की। मौके पर पहुंचने पर दाऊदी बोहरा ट्रस्ट को पता चला कि बैंक में जमा किया गया नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) असली नहीं, बल्कि फर्जी था।
फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही ट्रस्ट ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस जांच में दस्तावेजों में गंभीर खामियां पाई गईं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रस्टी जयेश मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी कीर्ति जवेरी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने शिक्षा संस्थान की आड़ में करोड़ों का घोटाला किया। इस मामले में धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस अन्य संबंधित लोगों की भी भूमिका खंगाल रही है।