मिरा- भयंदर मनपा की कार्रवाई (pic credit; social media)
Action Against Tobacco Sellers: भाईंदर पश्चिम में मनपा ने स्कूलों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू बेचने वालों पर कार्रवाई की। अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। दीपावली से पहले कार्रवाई से मचा हड़कंप।
भाईंदर पश्चिम में दीपावली से ठीक पहले मनपा ने सख्त एक्शन लिया है। शहर में स्वच्छता और अनुशासन कायम रखने के लिए महानगर पालिका ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया, जिसमें सड़कों और फुटपाथों पर बने अवैध ढांचे, ठेले और झोपड़ियां तोड़ी गईं।
इस कार्रवाई की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू और गुटखा बेचने वाले 9 पान विक्रेताओं पर गाज गिरी। मनपा की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी दुकानों पर ताले जड़ दिए और सख्त चेतावनी दी कि दोबारा नियम तोड़ा तो लाइसेंस रद्द होगा।
अभियान के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। मनपा ने साफ कहा कि यह कार्रवाई आयुक्त एवं प्रशासक राधाविनोद ए. शर्मा के निर्देश पर की गई है। अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे और उपायुक्त (अतिक्रमण विभाग) कल्पिता पिंपले के नेतृत्व में शहर के सभी प्रभागों में इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- हम शहर का कचरा ढोने के लिए नहीं बने, 6 गांवों की नई विकास योजना से ग्रामीण नाराज
इस दौरान अतिक्रमण नियंत्रण विभाग की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क किनारे बने गैरकानूनी ढांचे ध्वस्त किए और पूरे इलाके की सफाई कराई। मनपा का कहना है कि उद्देश्य सिर्फ अतिक्रमण हटाना नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित वातावरण देना है।
हालांकि, कई स्थानीय नागरिकों ने दीपावली से ठीक पहले इस एक्शन पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि त्योहार के वक्त दुकानदारों को हटाकर मनपा ने परेशानी बढ़ाई है। कुछ लोगों का आरोप है कि यह कार्रवाई शहर में चल रहे बड़े अवैध निर्माणों से ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है।
मनपा की ओर से जारी अपील में कहा गया है “नागरिक सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। शहर को अनुशासित और प्रदूषण मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।”
भाईंदर में इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। प्रशासन का दावा है कि आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन, स्कूलों और बाजारों के आसपास भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर को ‘अतिक्रमण मुक्त’ घोषित किया जा सके।