भांडुप वॉटर प्लांट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई महानगर की जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप बनाने की दिशा में बीएमसी भांडुप में निर्माणाधीन 2,000 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) क्षमता वाले अत्याधुनिक जलशुद्धीकरण संयंत्र के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने दिए हैं।
उन्होंने शुक्रवार को परियोजना स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि यह जलशुद्धीकरण परियोजना पूर्ण होने के बाद मुंबईकरों को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी।
बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिक विकास और तेजी से हो रहे शहरीकरण के कारण मुंबई में पानी की मांग करीब 4500 एमएलडी तक बढ़ गई है लेकिन बीएमसी केवल 3950 एमएलडी तक ही पानी की आपूर्ति करती है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- घाटकोपर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण का जायजा, किरीट सोमैया ने अधिकारियों को लगाई फटकार