एसटी महामंडल की बसें (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मालाड पश्चिम स्थित एरंगल गांव में मेला रविवार से शुरू हो रहा है। इस मेले में बड़ी संख्या में कोली भाई, ईसाई समुदाय और अलग-अलग धर्मों के लोग आते हैं। इन श्रद्धालुओं को रंगल मेले में जाने में मदद करने के लिए बेस्ट ने और बसें चलाने का फैसला किया है।
मेले के लिए बेस्ट की 57 और बसें चलाई जाएंगी। मालाड के पास एरंगल के किनारे सेंट बोनावेंचर को समर्पित एक ऐतिहासिक चर्च है। सेंट बोनावेंचर 13वीं सदी के एक मशहूर इटैलियन कैथोलिक फ्रांसिस्कन थियोलॉजियन, फिलॉस्फर, बिशप और कार्डिनल थे। उन्हीं की याद में एरंगल यात्रा हर साल जनवरी के दूसरे रविवार को आयोजित की जाती है।
यह यात्रा पूरे दिन चलती है। एरंगल मेले के दौरान चर्च में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की बड़ी संख्या की सुविधा के लिए बेस्ट रूट नंबर 271 पर मालाड स्टेशन पश्चिम से एरंगल और मार्वे बीच से मढ़ जेट्टी, मार्वे बीच से एरंगल के बीच स्पेशल बसें चलाएगी, और बस रूट नंबर ए- 269 पर बोरीवली बस स्टेशन पश्चिम से मढ़ जेट्टी के बीच स्पेशल बसें चलाएगी।
एरंगल मेले के दौरान भोजन, संगीत, विभिन्न उम्र के लोगों के लिए गतिविधियां, स्थानीय उत्पाद और मनोरंजन के लिए झूले उपलब्ध रहते हैं। यह ईस्ट इंडियन समुदाय का एक वार्षिक मिलन समारोह है। इससे संत बोनावेंचर पर्व भी कहा जाता है।
बेस्ट का रेवेन्यू बढ़ाने और यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए त्योहारों और जरूरी समय पर स्पेशल बस सर्विस चलाई जाती हैं। बेस्ट गणेशोत्सव, रक्षा बंधन, नवरात्रि, डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर स्पेशल बस सर्विस चलाती है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत और बेस्ट का रेवेन्यू भी बढ़ता है।
ये भी पढ़ें :- 21st Tata Mumbai Marathon में पहली बार 69 हजार से ज्यादा रनर्स, बनेगा नया इतिहास