कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को शूटर को हथियार मुहैया कराने के आरोप में नवी मुंबई से एक कबाड़ व्यापारी को गिरफ्तार किया। आज हुई गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 10 हो गई है। आरोपी की पहचान भागवत सिंह ओम सिंह (32) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला है और फिलहाल नवी मुंबई में रह रहा था।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि आरोपी भागवत सिंह को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 26 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 12 अक्टूबर को हुई सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में अब तक पुलिस विभिन्न जगहों से भागवत सिंह समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एनसीपी नेता सिद्दीकी अपने विधायक बेटे के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे, तभी कार्यालय के बाहर कार में बैठते समय तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें:– मनोज जरांगे ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- इन सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
इस हमले में घायल बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने उसी दिन रात में संदिग्ध शूटर गुरमेल बलजीत सिंह (23) और धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी के साथ मौजूद पुलिस सुरक्षा गार्ड श्याम सोनवाने को निलंबित कर दिया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल श्याम सोनवाने ने उस समय सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले आरोपी के खिलाफ अपनी ओर से “कोई कार्रवाई नहीं की।” पुलिस ने बताया कि इस मामले में भी अभी आंतरिक जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें:– गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी शिवसेना में शामिल, पार्टी ने कोई भी पद देने से किया इनकार