राजनीति में मचा हड़कंप (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal Politics: यवतमाल जिले की राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया है। कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए नेता प्रवीण देशमुख ने आखिरकार पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार उन पर लगाए जा रहे आरोपों और पार्टी के भीतर की राजनीति से आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।
यहां बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी में काम कर चुके देवानंद पवार ने भी कांग्रेस से नाता तोड़कर वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पत्रकार परिषद में प्रवीण देशमुख ने खुलासा किया कि पिछले कई दिनों से उन्हें कांग्रेस से बाहर करने की साजिश रची जा रही थी। उनके मुताबिक, जिला परिषद और पंचायत चुनाव की तैयारियों के दौरान ही रालेगांव के पूर्व विधायक प्रा. वसंत पुरके और वर्तमान विधायक बालासाहेब मांगुलकर ने खुले मंच से उनके खिलाफ बयानबाजी की।
इस वजह से स्थानीय कार्यकर्ताओं में गहरी निराशा पसर गई और संगठन में दरार साफ दिखाई देने लगी। देशमुख का आरोप है कि जब अन्य सत्ताधारी दल अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगामी जिला परिषद, नगर परिषद और पंचायत समिति चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को गंभीरता से नहीं ले रही है।
कार्यकर्ताओं की मेहनत को अनदेखा किया जा रहा है और उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी से टिकट की मांग की थी। भले ही उन्हें उम्मीदवारी नहीं मिली, लेकिन उन्होंने उस समय सारी नाराजगी भूलकर पार्टी के लिए पूरी ताकत से काम किया।
इसके बावजूद, कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतें दर्ज करवाई। देशमुख ने बताया कि जब इस मामले पर उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे से बातचीत की, ती मांगुलकर ने खुद स्वीकार किया कि वसंत पुरके के कहने पर ही उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज शिकायत पर हस्ताक्षर किए थे।
यह भी पढ़ें – Yavatmal: 3 मासूम बच्चों का अपहरण, तेलंगाना ले जाने की आशंका, मारेगांव में मची सनसनी
कांग्रेस छोड़ने के ऐलान के बाद अब जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण देशमुख ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित गुट में अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रवेश लेने की बात कहीं। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को राकांपा अजित गुट के संस्थापक एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार यवतमाल शहर के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान प्रवीण देशमुख अपने सैंकडों कार्यकर्ताओं के साथ राकांपा अजित गुट में प्रवेश करेंगे। कांग्रेस से प्रवीण देशमुख के अलग होने से यवतमाल जिले की राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना है।