मुंबई में 147 ऐप टैक्सी पर कार्रवाई (pic credit; social media)
Maharashtra News: मुंबई में हाल ही हुई भारी बारिश के बीच यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने वाले ऐप-आधारित टैक्सी संचालकों पर महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। बीते दो दिनों में 147 टैक्सी ऑपरेटरों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से 36 को दोषी पाया गया है। इन ऑपरेटरों ने शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था चरमराने का फायदा उठाते हुए किराए की कई गुना बढ़ाकर यात्रियों को लूटने का काम किया।
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा के समय इस तरह का आर्थिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिन ऑपरेटरों पर बार-बार उल्लंघन का आरोप सिद्ध होता है, उनके लाइसेंस रद्द करने पर विचार किया जाए।
आमतौर पर अन्य दिनों में जहां किराया 200 रुपये के आसपास रहता है, वहीं शिकायत है कि बारिश के दौरान यात्रियों से 600 से 800 रुपये तक वसूले गए, ओला, उबर और रैपिडो जैसे ऐप-आधारित कैब ऑपरेटरों पर हाइ रेट (तेजी से बढ़ने वाले किराए) का आरोप लगा है।
बहुराष्ट्रीय ऐप कंपनियों की कमाई चारिश के चलते बस और लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो जाने से र यात्रियों के पास कोई विकल्प नहीं बच्चा। उन्हें इन ऐप टैक्सियों पर निर्भर होना पड़ा। कई यात्रियों ने शिकायत की कि ऐल्गोरिद आधारित हाइ मूल्य निर्धारण ने उन्हें लाचार बना दिया। सरकार ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में इस तरह के मामलों में और सख्त कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ने पर दोषी कंपनियों की सेवा बंद करने तक का कदम उठाया जाएगा।
महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने मुंबई पुलिस और साइबर सेल की मदद से शहर और उपनगरों में संयुक्त चेकिंग ड्राइव चलाया, जांच के दौरान कई क्षेत्रों में अलग-अलग तरह की गड़बड़ियां सामने आई है।
पूर्व उपनगर- 30 मामले कम किराए के, एक भी अधिक किराए का नहीं
पनवेल – 25 मामले, सभी कम किराए के
ठाणे- 10 मामले, सभी अधिक किराए के
वसई – 11 मामले, सभी कम किराए के
वाशी – 5 मामले, सभी कम किराए के
पश्चिम उपनगर- 39 मामले 36 कम किराए, 2
कल्याण- 2 मामले अधिक किराए के
बोरीवली- 25 गाड़ियों की जांच, सभी सीमा के भीतर
आरटीओ एमएच-01 रिपोर्ट – 219 गाड़ियां जांची गई, कुल 47 मामले दर्ज, जिनमें केवल 1 मामला अधिक किराए का