अमृता फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: अग्रणी समग्र स्वास्थ्य गुरु डॉ. मिक्की मेहता के डिजिटल होलिस्टिक हेल्थ प्लेटफॉर्म ‘अंतर’ के लोकार्पण अवसर पर अमृता फडणवीस ने कहा कि अंतर परिवार की शुरुआत समाज में सामूहिक स्वास्थ्य और खुशहाली लाने की एक अच्छी पहल है।
चर्चगेट स्थिति गरवारे क्लब में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि मैं डॉ. मिक्की मेहता को पिछले दस वर्षों से जानती हूँ और उनके ज्ञान व मार्गदर्शन को हमेशा महत्व देती हूँ। उन्होंने मेरे फ़ाउंडेशन दिव्यज में भी अहम योगदान दिया है। डिजिटल होलिस्टिक हेल्थ प्लेटफॉर्म ‘अंतर’ यह एक ऑनलाइन मंच है, जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को एक साथ देखता है। इसका उद्देश्य व्यक्ति के स्वास्थ्य को संतुलित बनाना होता है।
इस अवसर पर शेफ़ संजीव कपूर ने कहा कि मिक्की हमेशा परिवार जैसे रहे हैं, होलिस्टिक हेल्थ के लिए उनकी ईमानदारी और समर्पण बहुत प्रेरणादायक है। फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कहा कि मिक्की में वेलनेस और स्पिरिचुअलिटी को लेकर गहरी सोच है। डॉ। मिक्की मेहता की बेटी करिश्मा को ‘अंतर’ के साथ उनका विज़न आगे ले जाते देखना बेहद खुशी की बात है।
द योगा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर डॉ. हंसा योगेंद्र ने कहा की हमने योग बाय द बे के लिए पार्टनरशिप भी किया है। मिक्की के साथ सहयोग करना हमेशा सुखद अनुभव रहा है। डॉ।. मिक्की मेहता ने कहा ने कहा कि अंतर का मक़सद वेलनेस को आसान, समावेशी और सार्वभौमिक बनाना है। यह केवल एक प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है, जो प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को जोड़कर लोगों को स्वास्थ्य की ओर ले जाएगा।
ये भी पढ़ें :- हत्या या आत्महत्या! सरिता खानचंदानी ने 7वी मंजिल कूदकर दी जान, पति बोला- शिवसेना नेता…
समारोह में केकी मिस्त्री, भूषण गगरानी, डॉ. अली ईरानी, रयान फर्नांडो, डॉ. अदिति गोवित्रिकर, डॉ. मधु चोपड़ा, निशा जमवाल, सुनीता आहूजा, ऋषिकेश कन्नन, आदर्श गुप्ता आदि सहित वेलनेस, बॉलीवुड, बिज़नेस और पब्लिक सर्विस से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं।