सरिता खानचंदानी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: उल्हासनगर शहर की समाजसेविका, ध्वनि, वायु तथा जल प्रदूषण के विषयों को प्रखरता से समाज के समक्ष लानेवाली और हिराली फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट सरिता खानचंदानी ने गुरुवार की दोपहर स्थानीय कैंप क्रमांक 4 स्थित विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के सामने रोमा अपार्टमेंट नामक बिल्डिंग की 7 वी मंजिल की टेरेस से कूदकर आत्महत्या कर की है।
शुक्रवार को मृतक सरिता खानचंदानी के पति अधिवक्ता पुरुषोत्तम खानचंदानी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से स्थानीय पत्रकारों के सामने कहा कि सरिता जैसी एक डेशिंग महिला कभी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती है, सरिता की हत्या हुई है और लोकल पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है इसलिए वह इस मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ले जाएगे जिससे दोषियों को सजा मिल सके। गुरुवार की देर रात सरिता खानचंदानी का स्थानीय शांतिनगर श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
अधिवक्ता सरिता खानचंदानी द्वारा इस तरह से अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए जाने की बात को कोई भी पचा नहीं पा रहा है। शहर के हर वर्ग में यह कांड चर्चा का विषय बना हुआ है। सरिता खानचंदानी बहुत बहादुर और जुझारू महिला थीं। उनके आत्महत्या कर लेने से पूरा शहर स्तब्ध है।
समाचार लिखे जाने के समय तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन उनके पति एडवोकेट पुरुषोत्तम खानचंदानी शुक्रवार की सुबह पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने बताया कि जिया गोपलानी नामक महिला का उसके पति प्रदीप गोपलानी से डोमेस्टिक वायलेंस का केस पिछले 6 सालों से सरिता खानचंदानी ही लड़ रही थी। पिछले 18 महीनों से जिया गोपलानी को सरिता खानचंदानी ने अपने कार्यालय के पीछे स्थित उनके छोटे से घर में पनाह दी थी। जिया का घर खर्च भी सरिता संभालती थी।
पिछले कुछ दिनों में जिया गोपलानी के पक्ष में न्यायालय से सरिता द्वारा ऑर्डर्स भी निकलवाए थे, अब सब तुम्हारा काम मैने कर दिया है। तुम आर्थिक सक्षम हो चुकी हो तो अब तुम्हे मेरा दिया कमरा खाली कर देना चाहिए ऐसा सरिता का जिया को कहना था। उसी बात को लेकर 27 अगस्त की रात इनमें भी विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर बीती रात जिया गोपलानी द्वारा सरिता खानचंदानी के खिलाफ विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में झुठी शिकायत हुई थी।
जिया गोपलानी नामक जिस महिला को सरिता ने पनाह दी, जिया गोपलानी का उसके पति प्रदीप गोपलानी से डोमेस्टिक वायलेंस का केस सरिता खानचंदानी 6 साल से लड़ रही थी। उन्होंने बताया कि जिया गोपलानी को सरिता खानचंदानी ने अपने घर में पनाह दी थी। उसी जिया गोपलानी ने उनके ख़िलाफ स्थानीय विरोधियों उल्हास तथा उनकी पत्नी, दो बच्चे तथा शिवसेना के एक बड़े नेता के इशारे पर सरिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है यह सभी लोग सरिता कि मौत के जिम्मेदार है।
एडवोकेट पुरुषोत्तम खानचंदानी ने पत्रकारों को अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शौचालय हड़पने का मामला हो, जलकुम्भ पे अंदर कार्यक्रम करने का मामला हों, शिवसेना के एक बड़े नेता के कहने पर उनकी पत्नी पर एट्रोसिटी का केस दर्ज करवाया गया, पंडाल और प्रदुषण को लेकर लड़ाई लड़ रही थी। उन्ही लोगों के साथ मिलकर जिया गोपलानी ने उनकी बदनामी की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसी बात से वो रात भर क्षुब्ध और व्यथित थी। 28 अगस्त की सुबह सरिता को विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था। पश्चात पुलिस स्टेशन में क्या हुआ। ये उनके परिवारजनों को नहीं पता, उसके बाद पुलिस स्टेशन से निकलकर सामने ही उनके कार्यालय के पास की इमारत रोमा अपार्टमेंट से कूदकर सरिता खानचंदानी के आत्महत्या करने की घटना हुई।
ये भी पढ़ें :- जब खुद के घर के सामने के गड्ढे नहीं भरवा पा रही है विधायक साहिबा, तो जनता की समस्या कैसे सुलझाएगी
एडवोकेट खानचंदानी ने कहा कि उक्त मामला कोर्ट में ले जायेंगे, मेरे हिसाब से सरिता खानचंदानी की हत्या काफी दिनों से सोची समझी साजिश के तहत हुई है। मृतक की मासूम बेटी स्पर्श खानचंदानी भी इस अवसर पर पिता के साथ उपस्थित थी, बेटी ने भी कहा कि मुझे भी कुछ हुआ तो ये संबंधित लोग ज़िम्मेदार होंगे।