भारत-पाक मैच (Image- Social Media)
Ind Vs Pak: भारत बनाम पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चाहे वह पुरुषों का मैच हो या महिलाओं का, उनकी निजी राय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच ऐसे मैच नहीं होने चाहिए। अलका लांबा ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के हालात में मैच का आयोजन नहीं होना चाहिए था।
न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में अलका लांबा ने कहा, “पहलगाम में आतंकी हमला होता है, हमारे निर्दोष लोग, बिल्कुल आम नागरिक मारे जाते हैं। उनके परिवार वाले शहीदी का दर्जा मांगते हैं। वे यह भी कहते हैं कि छह आतंकियों को खोज कर सजा दिलाई जाए, लेकिन किसी को उसकी परवाह नहीं है।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “देश क्या चाहता था, उस पर ध्यान नहीं दिया गया। यहां सिर्फ पैसा देखा गया, भावनाओं को नजरअंदाज किया गया। जो लोग मारे गए, उनके परिजन भी इस माहौल में मैच नहीं चाहते थे। पहले उन्हें न्याय दीजिए, शहीदी का दर्जा दीजिए, दोषियों को सजा दिलाइए। लेकिन सबकुछ किनारे रखकर केवल क्रिकेट और पैसा को तरजीह दी गई। इससे देश को गहरी चोट पहुंची है।”
यह भी पढ़ें- आधी रात मौत बनकर आया तेंदुआ, शादी के पंडाल से दबोच कर ले गया! VIDEO देख दहल जाएगा दिल