बिल्डर अरेस्ट (pic credit; social media)
Maharashtra News: विरार में हाल ही में चार मंजिला इमारत ढहने से 17 लोगों की मौत हुई थी और लोग अभी उस दर्दनाक हादसे से उबर भी नहीं पाए थे कि नालासोपारा पूर्व के रहमत नगर इलाके में एक और इमारत ने खतरे की घंटी बजा दी। यहां स्थित अल्फिया नामक इमारत का बीम टेढ़ा होने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वसई विरार महानगरपालिका और तुलिंज पुलिस ने पूरी इमारत खाली करा दी। अल्फिया से सटी सबा नामक इमारत को भी एहतियातन खाली कराया गया। दोनों इमारतें करीब 15 साल पुरानी बताई जा रही हैं। इनमें कुल 75 परिवार रहते हैं। मनपा ने हाल ही में अल्फिया इमारत को सी-2 श्रेणी की नोटिस जारी की थी, जो खतरनाक इमारतों की सूची में आती है।
मनपा प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। कुछ परिवारों को नजदीकी लॉन और कुछ को क्षेत्र स्थित मस्जिद में ठहराया गया है। साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है।
इस मामले की जानकारी सबसे पहले स्थानीय निवासी अमजद अली समानी भुट्टो ने प्रशासन को दी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे बीम टेढ़ा होने की खबर लगते ही उन्होंने पुलिस और मनपा को सूचित किया। सूचना मिलते ही टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया।
तुलिंज पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बिल्डर इजहार शेख को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है।
लगातार हो रही इमारतों से जुड़ी घटनाओं ने इलाके के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। रहिवासी अब प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में किसी बड़ी त्रासदी को टाला जा सके।