बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका (डिजाइन फोटो)
मुंबई : महाराष्ट्र के चर्चित बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपने बेटे की फर्जी मुठभेड़ में हत्या करने की बात कही है। राज्य के हाई कोर्ट में अपनी अर्जी लगाते हुए मामले की विशेष जांच दल से जांच करने की मांग रखी है।
Badlapur incident | Accused Akshay Shinde’s father files petition in Bombay High Court. In the petition, accused Akshay Shinde’s father Anna Shinde has demanded a Special Investigation Team (SIT) probe into the case. Anna Shinde, in his petition filed through advocate Amit…
— ANI (@ANI) September 25, 2024
जानकारी में बताया जा रहा है कि आरोपी अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे ने इस पूरे घटना की विशेष जांच दल (SIT) बनाकर जांच करने की मांग की है। इस मामले में जानकारी देते हुए अन्ना शिंदे के वकील अमित कटरनवारे ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल की गई है। मृत आरोपी के पिता अन्ना शिंदे ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके बेटे की फर्जी मुठभेड़ दिखाकर हत्या की गई है।
इसे भी पढ़ें…बदलापुर रेप के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर जश्न, NCP और शिवसेना के नेताओं ने बांटी मिठाई
बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर को लेकर तरह तरह की बातें चर्चा में हैं। सत्ता पक्ष के लोग इसे एनकाउंटर बता रहे हैं, जबकि विपक्ष के लोग इसे कुछ लोगों को बचाने की साजिश बता रहे हैं। वहीं अब मृतक के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करके अपनी फरियाद लगायी है और कोर्ट ने न्याय की मांग की है। याचिकाकर्ता के वकील अमित कटरनवारे के माध्यम से दायर अपनी याचिका में अन्ना शिंदे ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के हाथों में हथकड़ी लगी थी, ऐसे में वह कैसे पुलिस का असलहा छीन कर फायर कर सकता है। पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर फर्जी मुठभेड़ में हत्या की है।
इसे भी पढ़ें…कौन हैं संजय शिंदे जिन्होंने किया अक्षय का एनकाउंटर, विवादों से है पुराना रिश्ता, होंगे टर्मिनेट?
वहीं बदलापुर के एक स्कूल में पढने वाली दो मासूम बच्चियों के साथ दुराचार करने वाले आरोपी अक्षय शिंदे के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की सोमवार को खबर सामने आने के बाद से मंगलवार को राज्य की सत्ता में शामिल दलों द्वारा कार्रवाई का स्वागत व लोगों का मुंह मीठा कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें…बदलापुर रेप आरोपी का एनकाउंटर, रिवॉल्वर छीनकर पुलिस पर चलाई थी गोली, जवाबी फायरिंग में मौत