एकनाथ शिंदे और अजित पवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Politics: अपने वार्ड में अच्छा जनाधार रखने वाली प्रिया गायकवाड़ ने रविवार की शाम एनसीपी के प्रदेश महासचिव कैप्टन आशीष दामले की उपस्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित गुट) में अपनी पचासों महिलाओं और सैकड़ों युवतियों के साथ प्रवेश किया। प्रवेश का कार्यक्रम शहर के पश्चिम स्थित अनंत भवन में रखा गया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी तथा राज्य सरकार के अधीनस्थ चलने वाले परशुराम आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष कैप्टन आशीष दामले ने ‘नवभारत’ से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य सरकार के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्य तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के सक्षम नेतृत्व में स्थानीय स्तर पर पार्टी द्वारा किए जा रहे काम से प्रभावित होकर प्रिया गायकवाड़ तथा अन्य महिलाओं ने पार्टी में प्रवेश किया। कैप्टन दामले ने कहा कि जल्द ही प्रिया ताई गायकवाड़ को पार्टी की जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी।
मुंबई बीएमसी चुनाव की पृष्ठभूमि में हर पार्टी अब अपनी कमर कस रही है। ऐसे में कई उम्मीदवार उस पार्टी से इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मुंबई के सायन से यूबीटी के पूर्व नगरसेवक रामदास कांबले हाल ही में रविवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए। इस पार्टी प्रवेश के समय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी गुट) के कार्यकर्ताओं ने उनके पार्टी प्रवेश पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने रामदास कांबले की तस्वीर पर कालिख पोतकर अपना विरोध जताया। रामदास कांबले वार्ड संख्या 173 के पूर्व नगरसेवक हैं और प्रभाग समिति अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके पास युवा सेना के विस्तारक का दायित्व भी था। ठाकरे समर्थकों ने कांबले को शिंदे गुट में शामिल होने पर कड़ी नाराजगी जताई। पार्टी में उनके शामिल होने के तुरंत बाद प्रतीक्षानगर इलाके में उनकी तस्वीर और बैनर पर कालिख पोत दी गई।
यह भी पढ़ें – मेरे बगल में उनकी सीट…शिबू सोरेन के निधन पर भावुक हुए राउत, बोले- भगवान थे
कांबले के शिंदे की शिवसेना में शामिल होने के बाद यूबीटी गुट ने बैठक की। डैमेज कंट्रोल के लिए यूबीटी गुट ने सायन प्रतीक्षा नगर स्थित शिवसेना शाखा में स्थानीय शिवसैनिकों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूबीटी के सांसद अनिल देसाई भी मौजूद थे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सांसद अनिल देसाई के फोन पर शाखा में मौजूद शिवसैनिकों से बातचीत की।
इस दौरान स्थानीय शिवसैनिकों ने भरोसा दिलाया कि वे मातोश्री के साथ हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने उद्धव ठाकरे को अपना दृढ़ संकल्प बताया कि वे आगामी चुनावों में रामदास कांबले को करारा सबक सिखाएंगे।