देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar News In Hindi: महानगरपालिका चुनाव को लेकर अब प्रचार का जोर अपने चरम पर है। सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को मीरा भाईंदर व नालासोपारा में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार आने के बाद एमएमआर में विकास को और रफ्तार मिलेगी।
मीरा रोड स्थित स्व बालासाहेब ठाकरे मैदान में आयोजित भाजपा की भव्य संकल्प सभा में राज्य के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “मीरा-भाईंदर भाजपा के पीछे मजबूती से खड़ा रहने वाला शहर है।
2017 में आपने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया और शहर के विकास की दिशा में आगे बढ़ाया। इस बार भी भाजपा को पूर्ण बहुमत दें। मैं भाजपा के पार्षदों की गारंटी देने आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने मीरा-भाईंदर को सतत और गतिमान विकास की राह पर आगे बढ़ाया है और आने वाले समय में यह शहर बुनियादी सुविधाओं के मामले में एक आदर्श शहर बनेगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सूर्या जलापूर्ति परियोजना का पहला चरण पूरा कर शहर को 75 एमएलडी पानी की आपूर्ति शुरू की गई है। दूसरे चरण के लिए 516 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसी वर्ष सूर्या परियोजना का पानी शहर के हर नागरिक के घर तक पहुंचेगा और प्रतिदिन जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जनवरी माह में मेट्रो लाइन-9 का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार 11 वर्षों में 11 किलोमीटर भी मेट्रो नहीं बना सकी, जबकि भाजपा सरकार ने पूरे एमएमआर क्षेत्र में 475 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क की योजना तैयार की। उन्होंने बताया कि विधायक नरेंद्र मेहता की मांग पर मीरा-भाईंदर के लिए मेट्रो को सिर्फ 15 दिनों में मंजूरी दी गई।
सीएम फडणवीस ने कहा कि वसई विरार को तीसरी और पालघर जिले की चौथी मुंबई बनाने की योजना है। पालघर जिले में एक एयरपोर्ट बनाने के लिए सरकार का सर्वे शुरू है, यह एयरपोर्ट हम पालघर की जगह विरार में भी बना सकते हैं। पालघर में बन रहे वाढवण पोर्ट का विरार से कनेक्टिविटी के लिए विरार से पालघर तक एक कोस्टल रोड बनाया जाएगा, वाढवण पोर्ट बनने से एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा जिसका शुरुआत वसई विरार से होगा, यह बातें नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क स्थित मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा कि मीरा-भाईंदर मनपा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और शिवसेना के बीच है। उन्होंने परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्यों के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर नहीं लगाए गए, लेकिन अब चुनाव में उनके नामों का सहारा लिया जा रहा है।
मेहता ने दावा किया कि मनपा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और तब सभी विकास कार्यों का पुनः लोकार्पण और नामकरण किया जाएगा, मीरा भाईदर में बीजेपी शिंदे सेना एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि वसई-विरार में दोनों दल साथ लड़ रहे है।
सीएम ने कहा कि हम लोग वसई विरार को एक आईटी हब बनाना चाहते है, जिसके लिए शासन स्तर पर 60 करोड़ की निधी मंजूर की गई है। हमारी योजना हर घर में रोज पानी, सड़क और सुंदर माहौल विकसित करना है। उन्होंने कहा कि, कुछ लोग यह दुष्प्रचार कर रहे हैं, कि भाजपा जीतकर आई तो लोगों का घर तोड़ देगी।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Local Body Election: अंबरनाथ में शिंदे गुट का मास्टर स्ट्रोक, भाजपा को करारी पटखनी
हम उन्हें बताना चाहते हैं कि, भाजपा घर तोड़ने वाली नहीं, बल्कि मुफ्त में घर देने वाली सरकार है। पिछले सत्ताधारियों के कार्यकाल में जो अवैध निर्माण किए गए हैं। हमारी सरकार क्लस्टर योजना अंतर्गत काम कर लोगों को उनके हक का घर उपलब्ध कराएगी, लोकल ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी शुरू किया जाएगा, लेकिन एक भी पैसे का रेट नहीं बढ़ाया जाएगा, इसका सबसे ज्यादा लाभ वसई विरार के लोगों को मिलने वाला है।
मुंबई से नवभारत लाइव के लिए विनोद मिश्रा और राधाकृष्णन सिंह की रिपोर्ट