अजित पवार ने संजय खोडके को राकांपा का संगठन महासचिव नियुक्त किया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य संजय खोडके को ‘संगठन महासचिव’ नियुक्त करके संगठनात्मक पुनर्गठन की दिशा में एक और निर्णायक कदम उठाया। पार्टी में चल रहे नए घटनाक्रमों और संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के प्रयासों में इसे एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।
पिछले कुछ महीनों से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ‘राष्ट्रवादी चिंतन शिविर’ और ‘राष्ट्रवादी परिवार मिलन’ जैसी पहलों के ज़रिए पार्टी के भीतर संवाद और ज़मीनी स्तर पर संपर्क बढ़ाने की कोशिश कर रही है। अब ‘संगठन महासचिव’ के नए पद के सृजन से संगठन में आने वाली रुकावटों को कम करने और संवाद को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। संजय खोडके की इस पद पर नियुक्ति से कार्यकर्ताओं को अपनी समस्याओं और सुझावों को सीधे पार्टी संगठन तक पहुँचाने का एक सुनिश्चित माध्यम मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में आज वर्ली स्थित एनएससीआई में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सभी विधायकों और जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। इस बैठक में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में पार्टी की संगठनात्मक तैयारियों की रूपरेखा तय करने पर चर्चा हुई। नए मोबाइल ऐप ‘राष्ट्रवादी कनेक्ट’ के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच एकीकृत संचार तंत्र और समन्वय को और मज़बूत करने का निर्णय लिया गया।
आज हुई बैठक में जिला स्तर पर नियमित ‘राष्ट्रवादी परिवार मिलन’ कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी प्रस्तुत की गई। प्रत्येक बूथ स्तर पर संगठन को मज़बूत करने, विधायकों और जिला अध्यक्षों के बीच संवाद को सुगम बनाने और सभी स्तरों पर समन्वित ढंग से चुनाव योजना को क्रियान्वित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
ये भी पढ़े: नांदेड़ के युवक की दुबई में हुई मौत, CM फडणवीस ने दिखाई तत्परता, ऐसे भारत पहुंचा शव
बैठक के दौरान, पार्टी नेतृत्व के इस संदेश पर एक बार फिर ज़ोर दिया गया कि अनुशासन, टीम भावना और ज़िम्मेदारी हर कार्यकर्ता के मूल मूल्य बने रहेंगे। इस सत्र में राज्य और ज़िला स्तर की मशीनरी के बीच समन्वय बढ़ाने, संगठनात्मक गतिविधियों का मूल्यांकन करने और अगले कुछ महीनों के लिए संचार एवं जनसंपर्क के स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने पर विस्तार से चर्चा हुई।