हावड़ा मेल से गांजा बरामद (pic credit; social media)
Kalyan CBI Action: मध्य रेलवे कल्याण आरपीएफ की सीआईबी टीम ने हावड़ा मेल में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। रविवार को टीम ने 3 ट्रॉली बैग संदिग्ध पाए और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा मेल की बोगी नंबर एम-2 में 3 ट्रॉली बैग संदिग्ध नजर आए। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों से पूछताछ की। यात्रियों ने बताया कि बैग बर्थ नंबर-75 वाले यात्री के हैं। इसके बाद सीआईबी की टीम ने बर्थ नंबर-75 पर बैठे मोहम्मद इरफान नामक यात्री से पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान मोहम्मद इरफान टाल-मटोल करने लगा। इसके बाद जब टीम ने उसके सूटकेस की तलाशी ली, तो गांजा बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इरफान समीर मोहम्मद वर्धमान, बंगाल का रहने वाला है और वह इस गांजे को लेकर दादर जा रहा था।
कल्याण सीआईबी की टीम ने गांजे वाली तीनों ट्रॉली बैग बरामद कर मोहम्मद इरफान को हिरासत में लिया। नारकोटिक्स विभाग से संपर्क किया गया और अग्रिम जांच के लिए आरोपी को मुंबई एनसीबी के हवाले किया गया।
इसे भी पढ़ें- वर्धा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी में नाबालिग भी शामिल, बंद मकान से आभूषण उड़ाए
सीआईबी अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से हावड़ा मेल और मुंबई के बीच होने वाली गांजा तस्करी का बड़ा नेटवर्क प्रभावित होगा। अधिकारियों ने कहा कि गांजा तस्करी रोकने के लिए रेलवे मार्गों पर निगरानी बढ़ाई जा रही है। सीआईबी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में अन्य संभावित नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यह गांजा कहां से लाया गया और किन लोगों को सप्लाई किया जाना था।
विशेषज्ञों का कहना है कि रेलवे मार्गों से नशे की तस्करी लगातार बढ़ रही है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और यात्रियों की सतर्कता महत्वपूर्ण है। यात्रियों की सूझबूझ और आरपीएफ की सतर्कता के कारण यह गांजा तस्करी का बड़ा जखीरा पकड़ में आया।
मुंबई पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे मार्गों पर सुरक्षा और तस्करी रोकने के उपाय कड़े किए जा रहे हैं।