मुंबई एमएमआर में बढ़ेंगी 15 डिब्बा लोकल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News: मुंबई की लोकल ट्रेनों पर यात्रियों के लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए तत्काल विकल्प के रूप में 15 डिब्बों की लोकल बढ़ाने के संकेत रेलवे बोर्ड ने दिया है। अपने मुंबई प्रवास के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मध्य एवं पश्चिम रेलवे की रेल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में एमएमआर में लोकल पर बढ़ते बोझ को कम करने की दिशा में चर्चा की।
बताया गया कि इस दौरान रेलवे बोर्ड के सीईओ ने कहा कि फिलहाल लोकल ट्रेनों पर बोझ कम करने के लिए एमएमआर क्षेत्र में 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेनों का विस्तार करना होगा। उल्लेखनीय है कि पश्चिम व मध्य रेलवे पर 15 डिब्बों की बहुत कम लोकल चलती है।
लोकल यात्रियों के अत्यधिक भार वाले मध्य रेलवे पर तो सीएसएमटी से कल्याण तक 15 डिब्बे की अत्यंत कम सेवाएं हैं। भीड़ पर तत्काल समाधान के लिए एमएमआर में 15 डिब्बा लोकल चलाना जरूरी है। जबकि 95 प्रतिशत से ज्यादा सेवाएं 12 डिब्बा लोकल की हैं। सतीश कुमार ने समग्र यात्री संरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यों 15 डिब्बा लोकल बढ़ाने पर जोर दिया है।
रेल बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने सीएसएमटी के रिडेवलपमेंट कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आरएलडीए द्वारा किए जा रहे सीएसएमटी स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पश्चिम रेलवे के खार स्टेशन पर एमआरवीसी द्वारा किए जा रहे स्टेशन सुधार कार्य का निरीक्षण किया। घाटकोपर स्टेशन पर भी चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
सोमवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सीएसएमटी के ‘चिंतन’ सम्मेलन कक्ष में मध्य एवं पश्चिम रेलवे की रेल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सेंट्रल रेलवे के जीएम धर्म वीर मीना, वेस्टर्न रेलवे के जीएम विवेक कुमार गुप्ता, एमआरवीसी के सीएमडी विलास वाडेकर,आरएलडीए के उपाध्यक्ष मनोज गर्ग, उपाध्यक्ष, मध्य एवं पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक, प्रधान विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, डीआरएम (मुंबई मंडल), रेलवे बोर्ड और एमआरवीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: आदिवासी विद्यार्थियों को मुख्यधारा से जुड़ना जरूरी: संजीवकुमार सलामे
सीईओ सतीश कुमार ने वंदे भारत एक्सप्रेस से सीएसएमटी से नासिक की यात्रा की और 2027 में नासिक में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले की तैयारियों के तहत कस्बे सुकेने, खेरवाड़ी, ओढ़ा, महाजेनको, देवलाली और नासिक स्टेशनों का निरीक्षण किया। सतीश कुमार ने नासिक में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की।
मध्य रेल, पश्चिम रेलवे और मुंबई महानगर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही विभिन्न एजेंसियों के साथ आयोजित एक संयुक्त बैठक में सतीश कुमार ने संरक्षा पर पूर्ण और निरंतर ध्यान केंद्रित करने की बात दोहराई और रिकॉर्ड समय में खड़की और हडपसर स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए मध्य रेल द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
सतीश कुमार ने कहा कि बैठक का मुख्य फोकस लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों की क्षमता वृद्धि और नवीन समाधानों के माध्यम से यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं के साथ बेहतर सुविधाओं का प्रावधान और चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करना था। उन्होंने जोगेश्वरी (एटी) यार्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जोगेश्वरी (एटी) में नए कोचिंग टर्मिनल के चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
-मुंबई से सूर्यप्रकाश मिश्र की रिपोर्ट