मुंबई-आगरा हाईवे पर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस वैन पलटी
Maharashtra News: मुंबई-आगरा राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 3 पर मंगलवार दोपहर गश्त के दौरान दहिवद पुलिस सहायता केंद्र की वैन भीषण हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दहिवद पुलिस सहायता केंद्र की वैन (MH 18 BX 0232) हाईवे पर तेज गति से गश्त कर रही थी, तभी अचानक उसका अगला टायर फट गया। टायर फटते ही चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और वैन सड़क किनारे पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में सवार सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायलों को तत्काल शिरपूर उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस अमलदार नवलिंसिंग वसावे को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दो जवान—अनिल पारधी और प्रकाश जाधव—की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद धुले जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इस हादसे ने एक बार फिर सरकारी वाहनों की मरम्मत, रखरखाव और घटिया टायरों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को ऐसी लापरवाही का शिकार नहीं होना चाहिए। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले में उच्चस्तरीय जांच और जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है।
इससे एक दिन पहले सोलापुर शहर के अहिल्या नगर (लोधी गली, लष्कर क्षेत्र) में रविवार को घटित हुई एक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने ही घर में बेहोशी की हालत में मिले, जिनमें से दो मासूम बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चंद्रपुर में 5-6 सितंबर को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, ईद और गणपति विसर्जन में राहगीरों को सुविधा
मृतकों में हर्ष बलरामवाले (6 वर्ष) और अक्षरा बलरामवाले (4 वर्ष) शामिल हैं। वहीं विमल मोहनसिंह बलरामवाले (60 वर्ष) और रंजनाबाई युवराज बलरामवाले (35 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है। युवराज मोहनसिंह बलरामवाले (40 वर्ष) को होश आ गया है और उनका उपचार जारी है।