सी-प्लेन (सोर्स: साेशल मीडिया)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में यात्रियों के लिए खुशखबरी है। राज्य में जल्द ही 8 जगहों पर ‘सी प्लेन’ सेवा शुरू होने वाली है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने और दूरदराज के इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने ‘उड़ान 5.5’ योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत सरकार ने हेलीकॉप्टर और ‘सी प्लेन’ (जलाशयों में उतरने वाले विमान) सेवाएं शुरू करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र में 8 जगहों पर ‘एयरोड्रोम’ (जलाशयों में अस्थायी रनवे) स्थापित करने का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है।
केंद्र सरकार ‘उड़ान 5.5’ योजना के तहत देश भर में 150 जल निकायों पर सी प्लेन सेवा शुरू करने का इरादा रखती है। इसके साथ ही महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (MADC) ने महाराष्ट्र में 8 जगहों पर ‘एयरोड्रोम’ (जलाशयों में अस्थायी रनवे) स्थापित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MCA) को एक प्रस्ताव सौंपा है। इस योजना से महाराष्ट्र के कई खूबसूरत स्थानों पर हवाई मार्ग से जाना संभव हो सकेगा।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ‘सीप्लेन’ सेवा शुरू करने के लिए शुरुआती चरण में महाराष्ट्र के साथ केरल, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप का चयन किया है। शुरुआत में इन स्थानों की नदियों और बड़े जलाशयों से यह हवाई परिवहन सेवा शुरू की जाएगी। इस परियोजना के लिए कनाडाई कंपनी ‘डी हैविलैंड एयरक्राफ्ट ऑफ कनाडा लिमिटेड’ के विशेष विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।
धोम डैम (वाई, सतारा)
गंगापुर डैम (नासिक)
खिंडसी डैम (नागपुर)
कोराडी डैम (मेहकर, बुलढाणा)
पवना डैम (पवनानगर, पुणे)
पेंच डैम (पारशिवनी, नागपुर)
गणपतिपुले (रत्नागिरी)
रत्नागिरी (रत्नागिरी)
इंडिगो और पवन हंस जैसी बड़ी कंपनियां देश में ‘सीप्लेन’ सेवा शुरू करने की इच्छुक हैं। सरकार इस सेवा के लिए कम ‘गैप फंडिंग’ (व्यवहार्यता अनुदान निधि) देने पर सहमत हो गई है। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इससे यात्रियों को जल परिवहन शुल्क करीब डेढ़ से दो हजार रुपये तक सस्ता पड़ेगा। मुंबई-गोवा वंदे भारत: मुंबई-गोवा वंदे भारत अब सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलेगी, क्या है वजह?
‘बना वीडियो…’, महिला कांस्टेबल ने दिखाई दादागिरी, सरेराह कर दी युवती की पिटाई
चूंकि जल परिवहन शुल्क करीब डेढ़ से 2 हजार रुपये है, इसलिए आम यात्री और पर्यटक भी इस अनूठी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही कहा गया है कि इस साल के अंत तक यानी दिसंबर तक इस सेवा का विस्तार पूरे देश में कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इस ‘सी-प्लेन’ सेवा से महाराष्ट्र में पर्यटन क्षेत्र को जरूर बड़ा बढ़ावा मिलेगा।