मुंबई में आज महाविकास अघाड़ी का महासम्मेलन (सोर्स:-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा में ज्यादा सीटें जीतने के बाद विपक्ष के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। वहीं, महायुति कम सीटों पर सिमट जाने की वजह से अपने वोटों को जुटाने में लगी है। इस बीच बताया जा रहा है कि 16अगस्त को महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारियों की मुंबई में बैठक आयोजित किए जाने वाली है।
मुंबई के षण्मुखानंद सभागार में महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारियों की बैठक सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगी। इस बैठक की और सबका ध्यान लगा हुआ है। ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
दरअसल, शिवसेना (उद्धव गुट) बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की मांग कर रहा है, दूसरी तरफ कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) उनकी मांगों ज्यादा तवज्जो देते नहीं नजर आ रहे हैं। हाल ही में उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 3 दिन के दिल्ली दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें:- आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक जरूरी, अजित पवार ने कहा- विपक्षी दलों को नहीं कर सकते नजरअंदाज
महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारियों की बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले मौजूद रहेंगे। संभावना है कि आज ही महाविकास अघाड़ी विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती हैं।
सुत्रों के हवाले से पता चला है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बडी जिम्मेदारी मिल सकती है। ठाकरे को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अगर ठाकरे को महाविकास अघाड़ी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई तो महाराष्ट्र में फडणवीस बनाम ठाकरे की लड़ाई देखने को मिल सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि महा विकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में लड़ा था। और विपक्षी गठबंधन को इसमें सफलता भी मिली। हालांकि, ठाकरे गुट को उतनी सफलता नहीं मिल पाई थी। 21 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उद्धव गुट के सिर्फ 9 उम्मीदवार जीते, जबकि 17 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को 13 सीटों पर सफलता मिली। इसका असर अब विधानसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है।