सीपी राधाकृष्णन (Image- Social Media)
Vice-President Election: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद तमाम अटकलों के बीच एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की है और देश के उपराष्ट्रपति होंगे। अब देखना होगा कि महाराष्ट्र का अगला राज्यपाल कौन होगा।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराया गया। वहीं, धनखड़ के अंतिम समय में सरकार के साथ उनकी तल्खी को लेकर तय हो गया था कि इस बार बीजेपी और RSS की विचारधारा को मानने वाले किसी नेता को ही उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा।
अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन ने बीबीए की पढ़ाई की। OBC कैटेगरी से आने वाले राधाकृष्णन RSS से जुड़कर राजनीति में आए। 1998 और 1999 में उन्होंने कोयम्बटूर से सांसद के रूप में काम किया। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 19 हजार किमी की रथयात्रा निकाली।
राधाकृष्णन को खेलों में रुचि है, कॉलेज में वे टेबल टेनिस के चैम्पियन रहे। वे 20+ देशों की यात्रा कर चुके हैं। सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है और वे 16 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं। राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।
वैसे पूरे देश में संघ (RSS) की अच्छी पकड़ है, लेकिन महाराष्ट्र संघ के लिए खास है। क्योंकि इसका मुख्यालय नागपुर में है। ऐसे में महाराष्ट्र के राज्यपाल के लिए भाजपा ऐसे को ऐसे चेहरे की तलाश होगी जो साफ-सुथरी छवि वाला हो और संघ में अच्छी पैठ रखता हो, ताकि राज्य सरकार के साथ-साथ भाजपा और संघ में तालमेल बना रहे।
यह भी पढ़ें- मुंबई के विक्रोली में हिंदू परिवार का घर जलाने की कोशिश, लगे ‘सर तन से जुदा’ के पोस्टर
भाजपा अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश में भी जुटी हुई है। जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन नए अध्यक्ष के बनने तक वे इस पद पर बने रहेंगे। नए अध्यक्ष को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में मंथन जारी है। ऐसे में देखना अहम होगा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल के लिए कौन सा चेहरा सामने लाती है।