उद्धव ठाकरे ने जारी किया शिवसेना का ‘वचननामा’
मुंबई : जहां एक तरफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीते बुधवार को विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA)ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। वहीं आज यानी गुरुवार 7 नवंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए ‘वचननामा’जारी किया है।
आज इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैंने अभी शिवसेना की ओर से महा विकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद हम क्या-क्या करेंगे, जनता की सेवा हम कैसे करेंगे, उसके लिए हमने वचननामा जनता के सामने रखा है…हम जो कहते हैं वो करते हैं…हमने कई वादें पूरे किए हैं और आज भी हमने जो वादे किए हैं, उन्हे भी पूरा करेंगें ।
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव: MVA की रैली में वीर सावरकर का गीत, मंच पर राहुल और खड़गे बैठे रहे चुपचाप
जानकारी दें कि, बीते बुधवार को महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA)ने राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपये देने और राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया है। इसके साथ ही कृषि समृद्धि योजना के तहत किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा और फसल ऋण के नियमित भुगतान के लिए प्रोत्साहन के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं कृषि समृद्धि योजना के तहत किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा और फसल ऋण के नियमित भुगतान के लिए प्रोत्साहन के रूप में 50,000 रुपये देने की बात कही गई है।
यहां पढ़ें – बाबा सिद्दीकी की हत्या पर ओवैसी ने कही बड़ी बात, सरकार से मांगा जवाब
इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए 4,000 रुपये प्रति माह भत्ता, 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और निशुल्क दवाएं देने समेत की गारंटियों की घोषणा की गई। इसका साथ ही यह भी वादा किया कि यदि वह सत्ता में आया तो राज्य में जाति आधारित गणना कराई जाएगी और केंद्र में सत्ता में आने पर आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जाएगी। अगर MVA सत्ता में आया तो महाराष्ट्र में महिलाओं को ‘‘महालक्ष्मी योजना” के तहत 3,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे और बसों में यात्रा मुफ्त होगी।
जानकारी दें कि, MVA में शिवसेना (UBT), राकांपा (SP)और कांग्रेस शामिल हैं। हालांकि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के बीच सीट बंटवारे को लेकर भयंकर घमासान हुआ है। वहीं शिवसेना (UBT) सीट बंटवारे में अपनी बड़ी भूमिका के साथ महा विकास आघाड़ी (MVA) की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा भी पहले घोषित करने पर भी जोर दे चुकी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)