लक्ष्मण हाके (फाइल फोटो)
मुंबई. मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल की ओबीसी कोटे से मराठा समाज और उनके सगे संबंधियों को संपूर्ण आरक्षण देने की मांग के कारण महाराष्ट्र में मराठा समाज और ओबीसी समाज के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। मनोज जरांगे बार-बार विरोधी विधायकों को हराने की चेतावनी दे रहे हैं। इसी बीच अब ओबीसी समाज से भी विधायकों को हराने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।
ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी समुदाय निर्णायक भूमिका निभाएगा। हर पार्टी को ओबीसी भाइयों को प्रतिनिधित्व देकर लड़ने का मौका देना चाहिए। उन्होंने इस समय कहा कि वह मौके को जीत में बदलकर इसका फायदा उठाएंगे।
ओबीसी समुदाय के संगठनात्मक ढांचे और ओबीसी आंदोलन की भविष्य की दिशा तय करने के लिए शुक्रवार को सांगली में कार्यकर्ताओं की एक बैठक लक्ष्मण हाके की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित की गई। इस दौरान हाके ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी समुदाय निर्णायक भूमिका निभाएगा और यह तय हो जाएगा कि कौन हारेगा और कौन जीतेगा।
यह भी पढ़ें: जयंत पाटिल पर भड़के देवेंद्र फडणवीस, बोले- शिवाजी महाराज को ‘लुटेरा’ कहना बर्दाश्त नहीं करेंगे
उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों से बहुसंख्यक ओबीसी समुदाय के कितने उम्मीदवारों को टिकट मिलता है। हम समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने के आधार पर पार्टी का समर्थन करेंगे। अन्यथा, ओबीसी समुदाय ने भी तय कर लिया है कि कौन किसे वोट देना, और किसे हराना है।
यह भी पढ़ें: शिवाजी महाराज ने ED की तरह की थी जबरन वसूली, स्वामी गोविंददेव गिरी का विवादित बयान
इस दौरान हाके ने यह भी कहा कि वह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ उनकी अगले हफ्ते होने वाली बैठक में कांग्रेस के उन नेताओं की शिकायत करेंगे, जो दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। राहुल ओबीसी की जातिवार जनगणना किए जाने की बात करने हैं, जबकि उनके अपने नेता महाराष्ट्र में इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं।