Representative Photo/Social Media
पालघर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पालघर जिले (Palghar) के पास मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बुधवार सुबह ईंटों से लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उमेश पवार (25) और दामू पवार (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वाघोबा खिंड के पास ट्रक के ‘ब्रेक फेल’ होने के चलते चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया। ईंटों से लदा ट्रक मानोर से पालघर की ओर जा रहा था।
पालघर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायलों को पालघर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया। (एजेंसी)